कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकी घटना पर व्यक्त किया रोष
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकी घटना पर व्यक्त किया रोष
होली गेट चौराहे से विकास बाजार तक किया गया शहीदों के सम्मान में पैदल मार्च
मथुर । अनंतनाग जिले में आतंकी घटना में एक कर्नल, एक मेजर और एक जम्मू कश्मीर के डीएसपी रैंक के अधिकारी शहीद हो गये हैं, वहीं एक सेवा का जवान राजौरी में शहीद हुए हैं, जिला कांग्रेस कमेटी ने आतंकी हमले का विरोध करते हुए एक कैंडल मार्च होली गेट से विकास बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाला ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि यह बड़ा दुख का विषय है जिस समय पर यह घटना हुई उस समय देश के प्रधानमंत्री जी-20 सम्मेलन के आयोजन का जश्न भाजपा मुख्यालय में बनाने जा रहे थे, प्रधानमंत्री को इस घटना के संदर्भ में सूचना होने के बावजूद भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया गया, इस कैंडल मार्च में प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम, जिला महासचिव बृजेश कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकीम कुरैशी, ठाकुर नरेश पाल सिंह जैसावत, सेवा दल के प्रकाश शर्मा, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरीश पचौरी, अशोक शर्मा, मनोज गौड़, नीलेश जादौन, मुकेश सिसोदिया, मोहम्मद आबाद, ठाकुर प्रियेपाल सिंह, जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे ।