शुक्रवार को आन्दोलन के 24वें दिन किसानों ने निकाली बाइक रैली, जुटाया समर्थन
शुक्रवार को आन्दोलन के 24वें दिन किसानों ने निकाली बाइक रैली, जुटाया समर्थन
-उत्तरी बाईपास पर कट को लेकर भाकियू के बैनरतले जारी है किसानों का धरना, प्रदर्शन
मथुरा । आगरा उत्तरी बाईपास पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लम्बा खिंचता जा रहा है, संघर्ष समिति आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए लगातार जनसमर्थन जुटा रही हैं, आंदोलन के 24वें दिन किसानों ने बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही जनसमर्थन जुटाया, मोटर साइकिल रैली नेरा से चलकर जमुना नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक पहुची, इस दौरान तहसीलदार महावन के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे, इस बीच किसानों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया ।
भकियू के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र परिहार एवं मंडल अध्यक्ष आगरा रणबीर सिंह चाहर ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए किसानों को एकजुटता दिखानी होगी, कहा कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर तहसील महावन की तरफ कूच करेंगे और महावन तहसील का घेराव करेंगे जिसके लिए स्वयं शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा, इस दौरान आगरा मंडल प्रमुख महासचिव जगदीश परिहार, प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णवीर सिंह, मंडल सलाहकार सुखपाल प्रधान, प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार, जिलाध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया, जिला उपाध्यक्ष आगरा गिर्राज नौहवार, जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे ।