व्यापारियों ने छाता पंचायत अध्यक्ष व ईओ को सौंपा ज्ञापन, कर वृद्धि का विरोध
व्यापारियों ने छाता पंचायत अध्यक्ष व ईओ को सौंपा ज्ञापन, कर वृद्धि का विरोध
-छाता नगर पंचायत ने अध्यारोपित किये हैं नये कर, व्यापार मंडल ने जताया आक्रोश
मथुरा । छाता नगर पंचायत द्वारा लगाये जा रहे अतिरिक्त वाणिज्यिक नियंत्रण कर एवं उप विधि का विरोध अब और तेज हो गया है, नगर पंचायत द्वारा की गई कर वृद्धि को लेकर शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल छाता इकाई के बैनरतले व्यापारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार फाल्गुन सिंह ठाकुर उर्फ कान्हा को ज्ञापन सौंपा ।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भगवानदास ने बताया कि यह ज्ञापन व्यापारियों पर लगाए जा रहे कर के संबंध में दिया गया है, व्यापारी कोरोना की भयावह स्थिति से अभी ठीक से उभर भी नहीं पाया है, जो कर लगाया गया है, वह सही नहीं है जिसे व्यापारी देने की स्थिति में अभी नहीं है इसलिए इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है, इस दौरान महामंत्री हरीश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु बजाज, नगर संयोजक राजीव कुमार गुप्ता, व्यापारी नेता ललित कुमार गुप्ता, रमेशचंद मास्टर, महेंद्र बजाज, बालू भट्ठा वाले, राजू भार्गव, राधे सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे ।