लखनऊ में 25 को होगी महापंचायत, दमखम दिखायेगी भाकियू अराजनैतिक
लखनऊ में 25 को होगी महापंचायत, दमखम दिखायेगी भाकियू अराजनैतिक
-राया ब्लॉक में हुई बैठक, रणनीति की तैयार, सरकार पर वायदा खिलाफ का लगाया आरोप
मथुरा । शुक्रवार को राया ब्लॉक सभागार में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 25 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत की रूपरेखा तैयार की गई, किसानों की लंबित मांगों को लेकर जनपद से भी अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लखनऊ ले जाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है ।
मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, एमएसपी गारंटी कानून व अन्य लंबित मांगों को लेकर प्रदेशभर के किसान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनरतले लखनऊ में महापंचायत करेंगे, सरकार अपने वादों से मुकर रही है, अभी तक किसानों को किये वादे पूरे नही किये हैं, किसान इस बार आरपार की लड़ाई करने जा रहे हैं, सभी किसानों को अपने हक के लिए आगे आकर सरकार से दो दो हाथ करना पड़ेगा, किसानों की सिर्फ वोट के समय ही याद आती है, फिर कोई सरकार किसानों की तरफ ध्यान नही देती है, जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह ने कहा, मथुरा से रेलगाड़ी और बसों में भरकर हजारो की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए कूच करेंगे, अवधेश रावत, उदयवीर सरपंच, मुकेश रावत, सोनवीर सिंह, अमित चौधरी, भूरा पहलवान, राधेश्याम कुंतल, सोवरन सिंह ओमप्रकाश, अर्जुन सिंह, देवेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, छोटू हलवाई, खुशी तोमर, जितेंद्र तोमर सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे ।