भाकियू टिकैत ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन
भाकियू टिकैत ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन
-गांव सराय मगना में हो रहे किसानों के आंदोलन का किया समर्थन, सौंपा ज्ञापन
मथुरा । उत्तरी बाईपास कट को लेकर करीब एक महीने से चल रहा किसानों का आंदोलन गांव से शहर तक पहुंच गया, बलदेव क्षेत्र के गांव सराय मगना के पास चल रहे आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जिला मुख्यालय पर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर अपने किसान साथियों का समर्थन किया और समस्या के समाधान की मांग की, वहीं दूसरी ओर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने कृष्णापुरी स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों ने पुलिस को दे दी ।
लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन की सूचना मौके पर स्थानीय इलाका पुलिस फोर्स भी पहुंच गई, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने कार्यालय के गेट पर ही अपनी मांगों के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा, आगरा उत्तरी बाईपास कट आदि सहित दो सूत्रीय मांगों को लेकर सराय मगना बलदेव पर किसान आंदोलन कर रहे हैं, किसानों की मांग है कि आगरा उत्तरी बाईपास पर किसानों के उतराव चढ़ाव के लिए सराय मगना बलदेव पर कट बना दिया जाये, इस दौरान भकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष राजवीर, विनोद निषाद, राकेश चौधरी, मौनू गौतम, डॉ0 विजयपाल चौधरी, सूरज निषाद, परसोत्तम निषाद, सुनील चौधरी, फैजान कुरैशी, उदय भान जाटव आदि किसान मौजूद थे ।