रामलीला महोत्सव : सात अक्टूबर से होगा लीलाओं का मंचन
रामलीला महोत्सव : सात अक्टूबर से होगा लीलाओं का मंचन
-रामलीला सभा की बैठक में तैयारियों को दिया मूर्त रूप, 24 से होगा कलाकारों अभ्यास
मथुरा । श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में 21 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन सात से 27 अक्टूबर तक किया जायेगा जिसके लिए रामलीला कलाकारों का अभ्यास आगामी 24 सितम्बर से चार अक्टूबर तक चित्रकूट मसानी पर होगा, सभा द्वारा रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें महोत्सव की रूपरेखा तय करते हुए व्यवस्था सौंपी गईं ।
रामलीला सभा के प्रधानमंत्री मूलचंद गर्ग ने बताया कि सात अक्टूबर को मुकुट पूजन, 11 अक्टूबर को राम जन्म, 14 अक्टूबर को धनुष यज्ञ, 15 अक्टूबर को श्रीराम बारात, 24 अक्टूबर को विजयदशमी, 25 अक्टूबर को भरत मिलाप, 26 अक्टूबर को राजगद्दी एवं 27 अक्टूबर को शांति पाठ होगा, सात से 17 अक्टूबर तक श्री राम लीलाएं श्री कृष्ण जन्मस्थान पर होगी, 18 से 23 अक्टूबर तक मसानी चित्रकूट लीला मंच पर होगी एवं 22 से 24 अक्टूबर तक की लीलाएं रामलीला मैदान में विशेष रूप से होगी, 26 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर होगा, 27 अक्टूबर को शान्ति पाठ चित्रकूट मसानी पर होगा ।
रामलीला सभा के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व राज्यमंत्री रविकान्त गर्ग ने बताया कि इस वर्ष लीलाओं का मंचन बहुत भव्य एवं दिव्य रूप से करने के लिये सभा के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी कार्यरत है, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल के कहा कि सभा के सभी पदाधिकारी व सदस्य महोत्सव को भव्य बनाने में अपने समर्पित भाव से सहभागिता दें, बैठक में गोपेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि सभी धर्म प्रेमी अपने आराध्य श्री राम जी समस्त लीलाओं में बड़ चढ़ कर आनन्द लें, बैठक में सर्वसहमति से अजय अग्रवाल मास्टर को आय व्यय निरीक्षक मनोनित किया, बैठक की अध्यक्षता सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने एवं संचालन प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने किया, मुकेश खण्डेलवाल, उप सभापति जुगलकिशोर, नन्द किशोर अग्रवाल, उपप्रधानमन्त्री प्रदीप कुमार सर्राफ, विजय कुमार सर्राफ, जुलूस मंत्री विनोद अग्रवाल, संगठन मंत्री मदनमोहन श्रीवास्तव, मुख्य चन्दा संयोजक दिनेश अग्रवाल, प्रबन्ध मंत्री प्रदीप गोस्वामी, प्रेम अग्रवाल सर्राफ, दिनेश सादाबाद, नागेन्द्र मोहन मित्तल, विजय बाहदुर सिंह, किशोर भरतिया, संजय किरोड़ी, मुकेश सर्राफ, हरिओम, कृष्ण मुरारी, अशोक बंसल उपस्थित थे ।