मिड डे मील पर विद्यालय प्रबंध समिति ने उठाये सवाल, जांच की मांग
मिड डे मील पर विद्यालय प्रबंध समिति ने उठाये सवाल, जांच की मांग
-ग्राम पंचायत जावरा के विद्यालय में पहुंचे खाने को देख समिति ने जताई नाराजगी
मथुरा । जनपद की ग्राम पंचायत जावरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रबंध समिति ने विद्यालय में बच्चों के लिए आने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं, विद्यालय में पहुंचे खाने को देख समिति ने नाराजगी जताई है, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गावर के मुताबिक मिड मील का खाना कई बार गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप नहीं आता है, बताया कि खाना चेक किया गया तो रोटियां कच्ची तथा सब्जी भी ठीक नहीं थी ।
गजेन्द्र सिंह गाबर ने कहा कि रोटी और सब्जी दोनों ही गुणवत्तापूर्ण नहीं थी, हमारे विद्यालय के सभी अध्यापकों को दिखाया टीम बुलाकर उसे चेक कराया, उन्होंने इसे स्वयं स्वीकार किया और कहा कि यह कार्य हमारे अंतर्गत नहीं आता, ऐसा करने वाले कोई और हैं, इस कंडीशन में खाना वापस किया गया, बच्चों को घर खाने के लिए भेजा गया, हम इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता गजेंद्र सिंह गावर, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद ने कहा कि बच्चों को सही स्वच्छ और जांच करने के बाद स्कूलों में खाना भेजा जाए, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खाने की जांच करने के बाद ही छात्रों को खिलाया जाये ।