अवैध निर्माणों पर तत्काल कार्यवाही करे विकास प्राधिकरण-ऋतु माहेश्वरी
अवैध निर्माणों पर तत्काल कार्यवाही करे विकास प्राधिकरण-ऋतु माहेश्वरी
-कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण पर कार्यवाही के वीसी को दिये निर्देश
आगरा कमिश्नर ने ली मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक, दिये आवश्यक निर्देश कमिश्नर ने बोर्ड बैठक में मथुरा में लैंड बैंक बढ़ाने व डेटा सेंटर का प्रस्ताव किया स्वीकृत
- संसोधन के साथ मास्टर प्लान 2031 मंजूर
मथुरा । मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में बोर्ड बैठक लेते हुए लैण्ड बैंक बढाने के लिए जमीन क्रय करने के संबंध में जानकारी ली, चर्चा करने के बाद आगरा कमिश्नर द्वारा लैंड बैंक बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मथुरा में लगभग 350 हेक्टेअर भूमि खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई, उन्होंने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 98वीं बोर्ड की बैठक ली और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
बैठक में मथुरा को डाटा सेन्टर हब बनाने पर चर्चा के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि हमें बड़ी कम्पनियों को उत्कृष्ट सुविधायें प्रदान करनी होंगी जिससे वह अपना डाटा सेन्टर मथुरा में स्थापित करें, मथुरा एनसीआर के सबसे नजदीक है इसलिए यहां पर डाटा सेन्टर की संभावनाऐं अधिक हैं, वहीं दूसरी ओर बैठक में मास्टर प्लान 2031 पर भी चर्चा की गयी, मास्टर प्लान में नक्शा अप्रूवल एवं विभिन्न प्रकार की जमीनें जैसे औद्योगिक क्षेत्र, आवासी क्षेत्र, नॉलेज पार्क, एग्रीकल्चर क्षेत्र आदि के विभाजन कार्यों में निरीक्षण करने के बाद संशोधन करते हुए मंडलायुक्त ने मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी ।
मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप को सख्त निर्देश दिये कि प्राधिकरण के अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर तत्काल कार्यवाही करें और अवैध कॉलौनी, भवन, कॉम्पलेक्स, मार्केट, शौरूम, कारखाने आदि को तत्काल नोटिस दिया जाये और नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने 15 दिनों में सभी अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं, उन्होंने कहा है कि अवैध बड़ी कॉलोनियों पर कार्यवाही करें और कार्यवाही का प्रचार प्रसार करें जिससे और लोग भी अवैध निर्माण नही कर सकें ।
मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएचएआई वं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि राया कट से लेकर मथुरा तक आने वाली सड़क को एक सप्ताह के अन्दर गढ्ढामुक्त किया जाये, जनपदभर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लायें और समय वं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करें, कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियत समय तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, सचिव राजेश कुमार, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।