कान्हा नगरी में भी रही विघ्नहर्ता बुद्धिदाता श्री गणेश चतुर्थी की धूम
कान्हा नगरी में भी रही विघ्नहर्ता बुद्धिदाता श्री गणेश चतुर्थी की धूम
-मंगलवार को घर-घर में विराजमान हुए गणपति बप्पा, स्कूल कॉलेजों में हुआ गणेश पूजन
मथुरा । कान्हा की नगरी में मंगलवार को गणपति बप्पा मोरया की धूम रही, घर-घर गणेश भगवान को विराजमान किया गया, पिछले कई दिनों से लोग बाजार से गणेश जी की मूर्तियां खरीदने में लगे थे, शहर में गणेश जी के पण्डाल सजाये जाने का रिवाज अब चल निकला है, यह रिवाज हालांकि नया है लेकिन लोगों में इसका क्रेज लगातार बढ़ताजा रहा है, शिक्षण संस्थानों में भी बुद्धि के देवता गणेश जी का पूजन अर्चन किया गया ।
बालाजीपुरम सारंग विहार स्थित आरबीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय निदेशक डा0 के0 उमराव विवेकनिधि, भगवती देवी, जयाज्ञ गुप्ता, सुमन, निधि, पूजा, राखी, पिंकी, प्रिया आदि मौजूद रहे, वृंदावन स्थित लोई बाजार में गणेश चतुर्थी पावन पर्व पर श्री गणपति सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे 14वें गणपति महोत्सव के प्रथम दिन वैदिक मन्त्रोंच्चारण के मध्य गणपति की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, साथ ही पूरे बाजार को रंग बिरंगी छतरी एवं सजावट कर भव्य रूप दिया गया ।
मंगलवार को चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में संकट मोचन एवं विघ्नहर्ता भगवान गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत गणेशजी की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणेश वंदना के साथ हुई, प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सभी लोग दस दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश जी की पूजा पाठ से करते हैं जो अनंत चतुर्दशी तक चलता है, सभी घर परिवार सुख शांति के साथ समृद्धि की कामना करते हैं, कॉलेज के मंदोबाई हाल में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्रों ने गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा की और विश्व में सुख शांति की कामना की, कार्यक्रम का समापन सभी को प्रसाद वितरण के साथ हुआ ।