जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभिभावकों को किया जागरूक
जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभिभावकों को किया जागरूक
-पोषण माह के अंतर्गत योग दिवस व अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन
मथुरा । पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग दिवस और अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, केंद्रों पर छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के आसन करना सिखाये जिन्हें बच्चे सहजता से कर सकते हैं, बच्चों ने इसका आनंद उठाया है और बड़े ही आनंद और उत्साह के साथ आसन किये, योगासन के बाद बच्चों को शारीरिक गतिविधि भी कराई गई, साथ ही बच्चों को योग आसन और शारीरिक प्रशिक्षण से होने वाले फ़ायदे भी बताये गये ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों व उनकी माताओं को बताया कि मानसिक विकास के साथ शरीर को स्फूर्ति देने को शारीरिक गतिविधियां करना ज़रूरी है, योग आसन से शरीर के साथ ही मांसपेशियों और हड्डियों का भी व्यायाम होता है और इससे शरीर लचीला बनता है, योगा दिवस के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभिभावक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की माताओं, अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन केंद्र पर भेजने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही बच्चों को प्रतिदिन नहलाने धुलाने, घर एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री से पौष्टिक भोजन बनाकर बच्चों को खिलाने के संबंध में जानकारी दी गई ।
गांवों में अधिकांश महिलाएँ छ माह के बाद भी बच्चों को लंबे समय तक दूध पिलाती रहती है जिससे बच्चे की शारीरिक विकास की आवश्यकता के अनुरूप खाद्य पदार्थ नहीं मिल पाता है, ज्यादातर बच्चों को वहीं खाद्य सामग्री दी जाती है जो घर में बड़ों के लिए बनती है, बच्चे इसे रुचि से नहीं खाते हैं, माता को ऐसा लगता है कि बच्चे को खाना पसंद नहीं है इसलिए वह उन्हें दूध ही पिलाती रहती है, कार्यकर्ताओं ने बताया कि बच्चे को उसकी आयु और रुचि के अनुसार खाद्य सामग्री बनाकर दी जाये, तभी बच्चे रुचि से खाएँगे, अभिभावकों को जानकारी दी गई कि छोटे बच्चों के खाद्य सामग्री में थोड़ा सा घी या तेल तथा हरी सब्ज़ी आवश्य मिलायें जिससे बच्चों को ऊर्जा मिलेगी और पोषण की कमी नहीं होगी ।