लाड़ली जू के जन्मोत्सव को सजधज कर तैयार हो गया बरसाना
लाड़ली जू के जन्मोत्सव को सजधज कर तैयार हो गया बरसाना
-बरसाना में पूर्णिमा तक जन्मोत्सव की लीलाओं के होंगे धार्मिक कार्यक्रम
मथुरा । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा, बरसाना सहित समूचा ब्रज राधारानी के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है, बरसाना सजधज कर तैयार है, लाडली जू के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है, शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को नंदगांव से जन्म की बधाई देने समाज बरसाना निजमहल आया, अष्ठमी को रात्रि दो बजे से समाज द्वारा जन्म के पदों का परम्परागत गायन किया जायेगा, प्रातः काल (ब्रह्मवेला) में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव सुबह 4 से 5 बजे तक महाभिषेक कर मनाया जायेगा ।
24 सितम्बर नवमी से बुढी लीलाओं का प्रारंभ हो जायेगा, 22 तारीख को नंदगांव के नन्दभवन से समाज श्रीराधारानी निज महल बरसाना पहुंचेगी और वहां बधाइयां गाईं जायेंगी, अष्टमी को सुबह 10 बजे से श्रीजी मन्दिर में वृषभान उत्सव मनाया जायेगा, श्री राधारानी रत्न जड़ित आभूषण पहन सोने के पालने में अपने भक्तों को देगी दर्शन, नन्दगांव वाले बधाई और ढाढिन पदों का गायन करेगे, शाम के दर्शन श्रीराधारानी अपने भक्तों को नीचे डोला में बैठ सफेद छत्तरी में दर्शन देंगी, नवमी सुबह मोर कुटी लड्डू लीला, गहवरव कुण्ड पर मटकी फोड़ लीला और शाम को राम मंदिर एवं मानपुर लीला, दशमी को सुबह विलासगढ़ जोगन लीला एवं शाम को जयपुर मंदिर, राम मंदिर एवं चिकसौली ग्राम में लल्लू डीलर जी के घर लीला, एकादशी को सुबह नागाजी की कुंज में रासलीला, श्रीराधारानी के दादी बाबा, नागजी हनुमान जी के मंदिर में, श्रीजी निज महल में, स्वामी जी महाराज पर, दानगढ़ पर दानलीला एवं साँकरी खोर में चुटिया बन्धन लीला एवं शाम को राम मंदिर एवं रात को नौ बजे श्रीजी मंदिर लीला होगी ।
द्वादशी को सुबह दाऊजी मंदिर ऊंचागांव में श्याम सगाई लीला एवं ललिता सखी ठाकुर जी का ब्याहवला व शाम को प्रिया कुंड पर ढौंगा (नौकाबिहार लीला) राम मंदिर एवं मान मंदिर पर मान लीला, त्रयोदशी को श्रीराधारानी के छठी उत्सव का आयोजन होगा, बृषभानु मन्दिर और सुदामा चौक पर गायन होगा, साथ ही दोपहर में बुढी लीलाओं के अन्तर्गत ठाकुरश्रीजी चिकसौली मानपुर में घर-घर दही का भोग एवं दोपहर में सांकरी खोर में मटकी फोड़ लीला एवं शाम को राम मंदिर व चिकसौली ग्राम में लीला, चतुर्दशी सुनहरा, पाछौल, कदमखंडी चीर हरण लीला एवं शाम को सुन्दर लंबरदार के घर चिकसौली में लीला, पूर्णिमा पर सुबह करहला (मडौई) महारास, शाम को राधाबाग एवं चिकसौली बाबू प्रधान के हौल पर शंकर लीला होगी ।