एक महीने से जारी है किसानों का धरना, प्रदर्शन, दिया अल्टीमेटम
एक महीने से जारी है किसानों का धरना, प्रदर्शन, दिया अल्टीमेटम
-गुरुवार को भी सफल नही हुई प्रशासन से वार्ता, उत्तरी बाईपास पर कट की जा रही है मांग
मथुरा । आगरा उत्तरी बाईपास पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को एक महीना पूरा हो गया है, धरना स्थल पर एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारी किसानों से बात करने पहुंचे लेकिन किसानों के साथ वार्ता अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच सकी, करीब एक घंटे चली किसानों के साथ एडीएम प्रशासन और एसडीएम महावन ने बातचीत कर निर्णय पर पहुंचने के प्रयास किये लेकिन धरने को खत्म करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई ।
अधिकारियों ने अपनी ओर से किसानों की मांगों को शासन के संज्ञान में लाने का भरोसा भी दिलाया लेकिन किसान लिखित प्रपत्र दिखाने पर अड़ गये, किसानों ने कहा कि कोरी बातों और आश्वासनों से किसान इस बार बहलने बाले नहीं हैं, बीरेंद्र सिंह, गजेंद्र परिहार, ईशान चौधरी, लोकेश चौधरी, कोमल सिंह, देवेंद्र सरपंच, हरेश, छेदालाल, रतन सिंह अकोस, योगेश कुमार अस्थाना, ओंकार सिह, ब्रह्मजीत, धर्मवीर सिंह, ओमप्रकाश, मेंबर सिंह, जगदीश परिहार, गिर्राज सिंह परिहार, विजेंद्र नंवरदार, नरेंद्र डीलर, करुआ प्रधान, रंजीत सिंह, राजू प्रधान, महेंद्र पंडित नेरा, रामवीर सिंह तहसील अध्यक्ष महावन रामगोपाल तोमर, शेखर मोहन सिंह, उदयवीर सिंह, रामकुमार,विजय सिंह आदि मौजूद रहे ।