बरसाना में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, दो श्रद्धालुओं की मौत
बरसाना में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, दो श्रद्धालुओं की मौत
-वृद्ध महिला व पुरूष की मौत, भीड़ के दबाव को बताया जा रहा घटना की बजह
-डीएम, एसएसपी ने व्यवस्थाओं का बखान कर किया भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की मौत से इंकार
-राधाष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में बृषभानु दुलारी के दर्शन को बरसाना पहुंचे श्रद्धालुजन
बरसाना (मथुरा) । राधाष्टमी के अवसर पर राधारानी मन्दिर में दर्शन करने के दौरान बेतहाशा भीड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, मृतकों में 60 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय पुरुष हैं, दोनों परिजनों के साथ राधाष्टमी पर बरसाना दर्शन करने आये थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की मौत होने से इनकार किया है, मृतक महिला श्रद्धालु प्रयागराज से अपने परिवार के साथ दर्शन करने आईं थीं, वही बताया जा रहा है कि मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियों की भीड़ के दौरान अचानक भगदड़ होना इस घटना की बड़ी बजह है ।
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बरसाना में शनिवार तड़के दो श्रद्धालुओं की बरसाना में मौत होने की जानकारी मिली, थाना इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया, पुलिस को सुदामा चौक से कटरा चौक जाने वाले मार्ग पर एक बुजुर्ग का शव मिला, आसपास भीड़ लगी हुई थी, मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष है, पुलिस ने भीड़ से पूछताछ कर शिनाख्त का प्रयास किया, मगर अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है, वहीं बरसाना सीएचसी प्रभारी मनोज वशिष्ठ ने बताया कि इसे मेले से संबंधित घटना नहीं कह सकते, सुदामा चौक में बैठकर एक बाबा चाय पी रहे थे, वह अचानक गिर पडे और उनकी वहीं मृत्यु हो गई इसकी मुख्य वजह कार्डिक अटैक था, एक ब्रॉड डैड महिला और लाई गई थीं जो राजमणी इलाहाबाद की थीं, परिजनों ने बताया कि वह शुगर की मरीज थीं, उनका शुगर बढा रहता था, कल से उन्होंने कुछ खाया भी नहीं था, आज सुबह बिना खाये पिये दवा ले ली थी, उसके बाद वह एकदम से कोलेप्स कर गईं, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई ।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे से ही दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा, पुलिस प्रशासन पुरी चुस्ती से व्यवस्था में लगा हुआ है, मैं और एसएसपी कल शाम से ही यहां लगातार डेरा डाले हुए हैं, पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही हैं, सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें चल रही हैं कि दो लोग की मौत हुई है, मेला परिसर से इसका कोई ताल्लुक नहीं है, एक महिला जिसकी मौत हुई है उनकी उम्र लगभग 60 साल है, वह परिजनों के साथ यहां आई हुई थीं, उनका शुगर लेवल 500 से अधिक था, वृत के चलते कल रात से उन्होंने कुछ खाया पीया नहीं था, ब्लड शुगर बढ़ने से उनकी मृत्यु हुई है, एक बुजुर्ग व्यक्ति थे जिनकी उम्र 70 साल है, वह दरवाजे के चबूतरे पर बैठे हुए थे उनकी अचानक मृत्यु हुई है, कदाचित हार्ट अटैक से हुई होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है और मेला परिसर और मेला क्षेत्र से इन घटनाओं का कोई संबंध नहीं है ।
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो मृत्यु की खबरें चल रही हैं, सबसे पहले तो इस बात का खंडन किया जाता है कि मंदिर परिसर या मंदिर के आसपास इस तरह की भगदड़ में कोई घटना नहीं हुई है, दो वृद्ध व्यक्ति थे एक महिला जिसकी उम्र लगभग 60 साल थी, उनका शुगर लेवल काफी अधिक था और परिजनों के साथ वह आईं थी, शुगर लेवल 500 से ऊपर बढ़ गया था जिसके चलते उनकी तबीयत बिगडी, रात में भी उन्होंने खाना नहीं खाया था, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, दूसरे व्यक्ति 75 से ज्यादा उम्र के थे, वह जो मंदिर परिसर या दर्शन क्षेत्र है उससे बाहर एक चबूतरे पर बैठे हुए थे, उनकी तबियत बिगडी उन्हें भी तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मृत्यु बताई गई, मंदिर परिसर मेला क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है ।