राधाष्टमी : बरसाना में आसमान से बरसे मनमोहक पुष्प, भक्तिमय हुई नगरी
राधाष्टमी : सफेद छती में विराजमान राधारानी ने भक्तों को दिये दर्शन
-बरसाना में आसमान से हुई पुष्पवर्षा, राधारानी की कृपा पाकर धन्य हुए श्रद्धालु
मथुरा । श्री राधाष्टमी पर राधा जन्मोत्सव के बाद शाम साढे पांच बजे श्रीराधारानी सफेद छतरी में भक्तों को दर्शन देने के लिए विराजमान हुईं, लाडली के दर्शनों की लालसा लिए लाखों भक्त टकटकी लगाये क्रमबद्ध खड़े थे, शाम चार बजे जैसे ही श्रीराधारानी का डोला सजने लगा और श्रीराधारानी ने सफेद छतरी में विराजमान होकर देश के कोने कोने से दर्शनों को आए लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन दिये,लाडली की कृपा पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आ रहे थे, शाम करीब साढ़े पांच बजे वृषभानु नंदिनी के डोला को गोस्वामी समाज कंधों पर उठाकर नीचे बनी सफेद छतरी में लेकर आये, नजदीक से राधारानी के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आप पर कृपा मान रहे थे ।
ग्वालियर स्टेट के राजा द्वारा छतरी का निर्माण कराया गया था, साल में तीन बार बृषभानु नंदनी राधाष्टमी, हरियाली तीज व धुल्लैड़ी के दिन ही अपने भक्तों को छतरी से दर्शन देने के लिए सफेद छतरी में आती हैं, इसके बाद राधारानी को डोला में विराजमान करके वापस गर्भगृह में विराजमान कराया गया, श्रीराधाष्टमी के जन्माभिषेक के बाद श्रीराधारानी के मन्दिर पर बरसाना वासियों सहित बाहर से आये सभी श्रृद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से दो भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पुष्प वर्षा की गई ।
श्रीराधारानी के जन्माभिषेक के बाद भक्तजनों के दर्शन, परिक्रमा करने के समय बरसाना के पूर्व चेयरमैन बलराज चौधरी द्वारा हेलीकॉप्टर में बैठ कुन्तलों पुष्पों से श्रीराधारानी व उनके भक्तों का आकाश मार्ग से बरसाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया, कई वर्षों से लगातार श्रीराधारानी व उनके भक्तों की पुष्प वर्षा कर सेवा करते आ रहे है, वही विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अध्यक्ष शिव हरिदास महाराज भी श्रीराधा जी के जन्मोत्सव पर कई वर्षों से श्रीराधारानी मंदिर पर व उनके भक्तों पर अलग से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा सेवा करते हैं, इस वर्ष भी शिव हरिदास महाराज ने श्रीराधारानी व उनके भक्तों पर आकाशीय मार्ग से पुष्प वर्षा कर सेवा की ।