आयुष्मान कार्ड ने हजारों लोगों की टूटी उम्मीदों को जिंदा किया-सुमन चौधरी
आयुष्मान कार्ड ने हजारों लोगों की टूटी उम्मीदों को जिंदा किया-सुमन चौधरी
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौहझील में ब्लॉक प्रमुख ने वितरित किये आयुष्मान कार्ड
मथुरा । सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान योजना गरीबी से जूझ रहे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, आयुष्मान कार्ड ने हजारों गरीब लोगों की टूटी उम्मीदों को जिंदा करने का कार्य किया है, उक्त बातें ब्लॉक प्रमुख नौहझील सुमन चौधरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौहझील में आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान लोगों से कहीं गईं, उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चिंतन देश के विकास के साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की चिंता करने में व्यतीत होता है ।
नौहझील ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश के अंदर से गरीबी दूर हो और हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आये, उनका सपना है कि आर्थिक तंगी के कारण किसी व्यक्ति का इलाज नही रुके, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है, उन्होंने लोगों से एक एक करके व्यक्तिगत रूप से शासन द्वारा मिल रही योजनाओं के बारे में पूछा और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी बताया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील के अधीक्षक डॉ0 तुलाराम गंगवार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्ता, मनीष जिंदल, राजू सरपंच, उमाकांत कटारा, हेमंत जिंदल आदि मौजूद थे ।