भगवान रंगनाथ ने माता गोदा संग किया नौका विहार, भक्तों को दिये दर्शन
भगवान रंगनाथ ने माता गोदा संग किया नौका विहार, भक्तों को दिये दर्शन
-सोमवार से शुरू हुआ तीन दिवसीय नौका विहार उत्सव, गुंजायमान हुए जयकारे
मथुरा । उत्तर भारत के विशालतम दक्षिण भारतीय शैली के रँगनाथ मन्दिर में सोमवार से तीन दिवसीय नौका विहार उत्सव का आयोजन किया गया, इस उत्सव में भगवान रंगनाथ माता गोदा संग नौका में विराजमान होकर पुष्करणी सरोवर में बिहार किया, भगवान के नौका बिहार के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो उठे और लगाने लगे भगवान गोदारनगमन्नार के जयकारे, द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने राधा रानी के साथ नौका विहार किया था, तभी से मंदिरों में भगवान को एक बार नौका बिहार कराने का भाव भक्त रखते हैं ।
सोमवार को दक्षिण भारतीय शैली के रँगनाथ मन्दिर में भगवान गोदारनगमन्नार ने पुष्करणी सरोवर में नौका बिहार किया, इस दौरान भगवान की नौका बिहार सवारी ने पुष्करणी के पांच चक्कर (परिक्रमा) लगाये, नौका बिहार से पूर्व भगवान रँगनाथ और माता गोदा की सवारी स्वर्ण पालकी में विराजमान होकर अपने निज मंदिर से परिक्रमा करते हुए बारहद्वारी के समक्ष पहुँची, मन्दिर के सेवायतों ने भगवान की आरती की, परंपरागत वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के मध्य भगवान की सवारी पुष्करणी सरोवर पर पहुंची ।
भगवान गोदारनगमन्नार को पूरे विधि विधान से नौका पर निर्मित झूले में विराजमान किया गया, भगवान के नौका विहार से पूर्व मंदिर के कर्मियों ने नौका को रंग विरंगी लाइटों से सजाया, शाम को जैसे ही छह बजे करीब भगवान रंगनाथ नौका में विराजमान हुए, पूरा पुष्करणी सरोवर ध्वज और रोशनी से जगमग हो उठा, भगवान गोदारनगमन्नार के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा सेवायत रघुनाथ स्वामी, रंगास्वामी, तिरुपति, शरद शर्मा, कन्हिया, कपिल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।