कनुआ बाबा ने समाज को राष्ट्र सेवा का पाठ भी पढ़ाया-राजेश चौधरी
कनुआ बाबा ने समाज को राष्ट्र सेवा का पाठ भी पढ़ाया-राजेश चौधरी
-विधायक राजेश चौधरी ने कनुआ बाबा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
मथुरा । कोरी माहौर समाज के धर्म प्रवर्तक कनुआ बाबा के मेले में विधायक राजेश चौधरी ने कनुआ बाबा देश के महान संत बताते हुए समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का पाठ भी पढ़ाया, विधायक ने कनुआ बाबा जयंती पर कोरी समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी, मेला के मुख्य अतिथि विधायक राजेश चौधरी ने नौहझील मांट मुख्य मार्ग से कनुआ बाबा मंदिर तक इंटरलॉकिंग सड़क तथा मंदिर परिसर में कमरा व बरामदे का शिलान्यास किया ।
कनुआ बाबा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल झलकारी बाई ने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिये, झलकारी बाई की वीरता के किस्से इतिहास में पढ़ने को मिलते हैं, ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी ने कोरी समाज द्वारा दिये गये सम्मान के प्रति आभार जताते हुए समाज को शुभकामनाएं दीं, नौहझील के प्रधान प्रशांत गुप्ता एवं कोरी समाज के लोगों ने बाहर से आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, इस मौके पर बुद्धा सिंह माहौर, भीम सिंह माहौर, हरिचंद, दुलीचंद नानक चंद, खेमचंद, महेंद्र सिंह, सतपाल, राजू, राकेश प्रधान, अरविंद प्रधान, केदार सिंह प्रधान, राजू सरपंच, मनीष जिंदल, हरेंद्र शर्मा, उमाकांत कटरा, पप्पू माहौर बीडीसी आदि उपस्थित थे ।