आप ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, नगर आयुक्त ने किया आश्वस्त
आप ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, नगर आयुक्त ने किया आश्वस्त
-ज्ञापन में की गई है शहीदों की प्रतिमाओं के पास सीढ़ियों के निर्माण की मांग
मथुरा । आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज, तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी, कमल सिंह बघेल ने एक पत्र नगर आयुक्त अनुनय झा को सौंपते हुए मांग की है कि मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के लिए स्थाई सीढ़ियों का निर्माण कराया जाये जिस पर नगर आयुक्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
आम आदमी पार्टी द्वारा सौंपे पत्र में शहर के विकास बाजार में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व डैंपियर पार्क स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए सीढ़ियों के निर्माण के साथ ही कठौती कूंआ क्षेत्र की मीठे पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग और बाढ़पुरा की सैनी धर्मशाला एवं सदर रोड स्थित गिहारा मोहल्ला में पाइप लाइन में पानी की आपूर्ति की मांग की गई है, नगर आयुक्त अनुनय झा ने गंभीरता पूर्वक मांगों पर ध्यान देते हुए शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया और पत्र पर नगर आयुक्त ने अधीनस्थ को आदेश भी जारी कर दिया है ।