गोवर्धन स्थित एक दुकान से माखन चोर को ही चुरा ले गया चोर
गोवर्धन स्थित एक दुकान से माखन चोर को ही चुरा ले गया चोर
-पीड़ित दुकानदार ने थाना में दी तहरीर, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
मथुरा । गोवर्धन क्षेत्र में एक दुकान से एक चोर लड्डू गोपाल की मूर्ति को ही चोरी कर ले गया, पुलिस दुकानदार की तहरीर के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है, चोर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चोर दुकान पर आकर खड़ा होता है और धीरे-धीरे बात करता हुआ लड्डू-गोपाल की मूर्ति को लेकर फरार हो जाता है ।
मामला गोवर्धन स्थित सौख अड्डा के समीप गिर्राज आर्ट गैलरी का है, यहां बीती देर शाम को एक चोर दुकान के सामने आकर खड़ा हो जाता है, वहीं खड़े हुए किसी दूसरे व्यक्ति से वह चोर बात भी करता है लेकिन धीरे-धीरे बात करते हुए दुकान के सामने रख लड्डू गोपाल की मूर्ति को उठाकर चला जाता है, लड्डू गोपाल चोरी होने की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, लड्डू गोपाल चोरी होने पर लोगों में चर्चा बनी हुई है जिसकी शिकायत दुकानदार केशव देव सैनी ने थाना गोवर्धन में लिखित रूप से दी है, वहीं थाना पुलिस दुकानदार की तहरीर के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है ।