महापौर व नगर आयुक्त ने वृन्दावन में पार्षदों की सुनी समस्याएं
महापौर व नगर आयुक्त ने वृन्दावन में पार्षदों की सुनी समस्याएं
-सफाई व्यवस्था का उठा मुद्दा, नगर आयुक्त ने सफाई नायक को दिये निर्देश
मथुरा । महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त आयुक्त अनुनय झा की सयुंक्त अध्यक्षता में नगर निगम के वृंदावन जोनल कार्यालय के मीटिंग हॉल में पार्षदों के साथ बैठक हुई जिसमें पार्षदों की समस्याएं सुनते हुए उनका निस्तारण कराया गया, वृंदावन जोन के पार्षदों द्वारा साफ सफाई का मुद्दा उठाया गया, सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया है ।
नगर आयुक्त द्वारा सफाई नायक को निर्देशित किया गया है कि वार्डों में नियमित सफाई कराये अन्यथा कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, सफाई नायकों को यह भी निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्गों पर गन्दगी करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों व रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाये, नगर आयुक्त ने सीवर लाइन की सफाई एक माह के अन्दर करने को कहा, वहीं घाटों के किनारे लाइट और चेतावनी बोर्ड भी लगाये जाने के लिए निर्देशित किया, पार्षद मुकेश सारस्वत, वैभव अग्रवाल, शशांक शर्मा, पंकज अरोड़ा, रूपकिशोर वर्मा, सुमित गौतम, घनश्याम चौधरी एवं अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, कर अधीक्षक समस्त सफाई निरीक्षक एवं सफाई सुपरवाइजर मौजूद थे ।