जिला अस्पताल में हर माह 35 से 40 हजार हो रही हैं ओपीडी
जिला अस्पताल में हर माह 35 से 40 हजार हो रही हैं ओपीडी
-प्रत्येक महीने हो रही है 1500 मरीजों तक की आईपीडी, मिल रहा बेहतर इलाज
मथुरा । जिला अस्पताल हर महीने 35 से 40 हजार ओपीडी हो रही हैं जबकि 1300 से 1500 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है, उक्त जानकारी जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा0 मुकुंद बंसल ने देते हुए बताया कि सीमित संसाधनों में बेहतर सुविधा और इलाज उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा रहा है जिससे यहां आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिला अस्पताल में डेंगू, बीपी, सुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस, खून से संबंधित जांच के अलावा अधिकांश बीमारियों का इलाज उपलब्ध है ।
सीएमएस डॉ0 मुकन्द बंसल ने बताया कि इस समय जिला चिकित्सालय में 20 चिकित्सक उपलब्ध हैं, 10 चिकित्सकों की डिमांड शासन को भेजी गई है जिसके बाद यह संख्या 30 हो जायेगी, कार्डियोलॉजिस्ट की डिमांड भी शासन को भेजी गई है, वर्तमान में जिला चिकित्सालय में कार्डियोलॉस्टि का पद रिक्त है, रात के समय आने वाले मरीजों को इलाज मिल सके इसका भी प्रयास किया जा रहा है, चिकित्सकों की नियमित ड्यूटी रहती है, बताया कि महीने में 35 से 40 हजार लोग ओपीडी में आते हैं, आईपीडी में 64 बैड हैं जो लगभग 100 प्रतिशत उपयोग में रहते हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रयास यही रहता है कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए सरकार की ओर से मुफ्त दवा, नाश्ता, खाने की व्यवस्था है, मरीज के साथ तीमारदार को खाना और नाश्ता मिलता है, इस समय डेंगू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, इसी के तहत दो दिन पहले दिल्ली से आई टीम ने पूरे जिला अस्पताल में जांच की और पूरा अस्पताल परिसर डेंगू व लार्वा फ्री मिला, डैंगू के मरीजों के लिए ब्लड, प्लेटलेट्स और दवा पर्याप्त मात्रा में जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है, जिला अस्पताल में आने वाला कोई भी मरीज निराश नहीं लौट सकता है, हमारी पूरी टीम सेवा भाव से उपचार करती है, अगर किसी मरीज की स्थित बिगड़ती है तो उसे हायर सेंटर रेफर करते हैं, उसे निःशुल्क एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जाती है ।