मथुरा में हुआ "हनी ट्रैप गैंग" का पर्दाफाश, दो महिला सहित चार दबोचे
मथुरा में हुआ "हनी ट्रैप गैंग" का पर्दाफाश, दो महिला सहित चार दबोचे
-सदर बाजार, स्वाट टीम व साइबर क्राइम सैल द्वारा की गई सयुंक्त कार्यवाही
-असम निवासी दो महिलाओं सहित गैंग के कुल छह सदस्य किये गिरफ्तार
-बल्देव निवासी अजीत, राजेश व विष्णु, खन्दौली निवासी रितिक उर्फ करन गिरफ्तार
-धर्म बदलकर फर्जी आधार कार्ड के सहारे मथुरा में रह रहीं थीं दोनों आरोपित महिलाएं
मथुरा । जनपद में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश हुआ है, पुलिस ने दो महिलाओं सहित इस गैंग के कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है, हनी ट्रैप गैंग की दोनों सक्रिय महिला सदस्य मूलरूप से असम की रहने वाली हैं, यह महिलाएं फर्जी आधार कार्ड की मदद से धर्म बदलकर यहां रह रही थीं और गिरफ्तार चारों पुरुष सदस्यों की मदद से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी का धंधा कर रही थीं, पुलिस ने आईपीसी को धारा 420, 342, 386, 323, 504, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 व 66 डी में मामला पंजीकृत किया है ।
थाना सदर बाजार, स्वाट टीम व जनपदीय साइबर क्राइम सैल द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में हनी ट्रैप गैंग के दो महिलाओं सहित चार पुरूष सदस्यों के कब्जे से एक लाख 93 हजार 500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, एक चार पहिया गाडी सुजुकी सिलेरियो, एक मोटरसाइकिल अपाचे, एक स्कूटी एक्टिवा, दो फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रतियां और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गये हैं, रविवार को अजीत पुत्र रन्जीत सिंह जाट, राजेश कुमार उर्फ सनी पुत्र कालीचरन जाट व विष्णु पुत्र जसवन्त सिंह निवासीगण ग्राम गोठा हसनपुर बलदेव, रितिक उर्फ करन पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नन्दलालपुर थाना खंदौली आगरा के अलावा दो महिलाओं को थाना महावन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है ।
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला ने उससे संपर्क किया था और उसके हनी ट्रेप में फंसाकर होटल बुलाया और वहां पर उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लीं, उसके बाद धमकाकर 90 हजार रुपये पेटीएम करवाया और फिर साढे तीन हजार और उससे डलवाये, शर्मवश उसने यह पैसे ट्रांसफर कर दिये, पुनः उसके पास फोन कॉल आने लगे, 60 हजार रुपये की और डिमांड उससे होने लगी, जब उसने यह देखा कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा और इनके चंगुल में फंस कर उसको आर्थिक नुकसान होता रहोगा, पीडित ने हिम्मतकर बात जनसुनवाई में बताई, तत्काल टीमों को गठित कर रवाना किया गया, गैंग के कुल चार पुरूष और दो महिलाएं दबोचे गये हैं, दोनों महिलाएं असम की रहने वाली हैं, फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपने धर्म दूसरा दिखाकर यहां रह रही थीं ।