तीर्थ पुरोहितों दर्ज करायेंगे बीडी निर्माता कंपनी के खिलाफ एफआईआर
तीर्थ पुरोहितों दर्ज करायेंगे बीडी निर्माता कंपनी के खिलाफ एफआईआर
-बीडी के बंडल पर विश्राम घाट का फोटो छापने पर किया जा है तीर्थ पुरोहितों द्वारा विरोध
मथुरा । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ की विश्राम घाट पर बैठक हुई जिसमें बीड़ी निर्माता कंपनी का विरोध व्यक्त करते हुए शीघ्र मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया, बीड़ी निर्माता कंपनी द्वारा बीडी के पैकेट पर पुण्य तीर्थ स्थल विश्राम घाट का फोटो लगाया गया है ।
बैठक में मांग की गई कि बीड़ी कंपनी के मालिक विश्राम घाट पर आकर श्री यमुना जी व सभी तीर्थ पुरोहित और चतुर्वेदी समाज से क्षमा याचना करें और भविष्य में गलती दोबारा नही दोहराई जाये, इसका लिखित पत्र आकर दें, तय हुआ कि शीघ्र एफआईआर दर्ज कराई जायेगी, बैठक की अध्यक्षता संगठन के अनुष्ठान प्रमुख घनश्याम हरियाणा ने तथा संचालन ब्रज प्रांत भागवताचार्य लालजी भाई शास्त्री द्वारा किया गया, बैठक में पुरोहितों को धन्यवाद महासंघ के ब्रज मंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी द्वारा दिया गया, महासंघ के ब्रज प्रांत महामंत्री पं0 अमित भारद्वाज, ब्रजमंडल अध्यक्ष पं0 मुरारीलाल उपाध्याय, महामंत्री अजय चतुर्वेदी, अखिल भारत हिंदू महासभा से संजय हरियाणा, चतुर्वेदी भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के उपाध्यक्ष कपिल आनंद चतुर्वेदी, अन्य तीर्थ पुरोहितों में कालीचरण चतुर्वेदी, परसोत्तम लाल, शिवलाल, बांकेलाल, बिहारीलाल आदि उपस्थित रहे ।