वृन्दावन : पुलिसकर्मी ने महिला को मारी लात तो महिला ने चलाई चप्पल
वृन्दावन : पुलिसकर्मी ने महिला को मारी लात तो महिला ने चलाई चप्पल
-आधार कार्ड दिखाने के बावजूद सिपाही ने रोका महिला का ऑटो, हुआ विवाद
-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटनाक्रम का वीडियो, पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं स्थानीय लोग
मथुरा । वीक एण्ड के साथ सोमवार को भी गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश था, इसी के चलते धार्मिक नगरी वृंदावन में भीड़ का दबाव बेहद अधिक था, वहां तैनात पुलिसकर्मी भी भीड़ के दबाव में यातायात व्यवस्था को संभालने के दबाव में नजर आ रहे थे, यहां दर्शनार्थ को आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी इस दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं स्थानीय लोगों को अपने रोजमर्रा और आवश्यक कार्यों से आने व जाने में सबसे परेशानी झेलनी पड़ रही थी ।
कैलाश नगर की रहने वाली महिला सुनीता शर्मा के घर का निर्माण कार्य चल रहा है, वह पति के साथ सोमवार को बाजार गई थीं, वहां से टाइल लेकर वापस घर जा रही थी, कैलाश नगर कॉलोनी की तरफ जाने वाले रोड पर पुलिस ने नो एंट्री कर रखी थी, यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने ऑटो को रोक दिया, महिला ने जब पति को डंडा मारने का विरोध किया तो बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने ऑटो को पंचर करने के साथ ही महिला को लात मार दी, हालांकि सिपाही की इस हरकत को वहां तैनात दूसरा पुलिसकर्मी रोकने की कोशिश कर रहा था ।
सिपाही की इस हरकत से महिला बेकाबू हो गई, महिला द्वारा अपना परिचय स्थानीय के रूप में देते हुए आधार कार्ड भी दिखाया गया लेकिन पुलिसकर्मी ने आटो के जाने से मना कर दिया जिससे दोनों में वाद विवाद बढ़ गया, महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे धक्का देते हुए गलत जगह हाथ मारा, पुलिस कर्मी ने विरोध के बाद महिला को लात मार दी फिर महिला ने भी चप्पल चला दी, इसी दौरान पूरे वाक्य का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, स्थानीय लोगों को वीडियो के बहाने अपनी पीड़ा बाहर लाने का मौका मिल गया, पुलिस के व्यवहार, यातायात व्यवस्था और स्थानीय लोगों की व्यथा की गाथा एक दूसरे से शेयर करते रहे ।