विश्व अहिंसा दिवस पर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता को किया नमन
विश्व अहिंसा दिवस पर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता को किया नमन
-पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंसूरिया दीन पासी की भी मनाई जयंती
-कांग्रेसियों ने सदर बाजार स्थित गिहारा दलित बस्ती में किया भोज, दलितों की सुनी व्यथा
मथुरा । जिला कांग्रेस कार्यालय सेठवाडा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद मंसूरिया दीन पासी की जयंती मनाई गई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा गांधी को सर्वप्रथम महात्मा वर्ष 1915 में राजवैध श्री जीवनराम कालिदास व स्वामी श्रद्धानंद द्वारा कहा गया जिसके बाद रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा भी महात्मा शब्द का प्रयोग महात्मा गांधी के लिए किया गया ।
जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि 6 जुलाई 1944 में रंगून रेडियो से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस द्वारा महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम पुकारा गया तभी से लोगों ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता पुकारना शुरू कर दिया, जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिनका जन्म आज ही के दिन वर्ष 1904 में एक कायस्थ परिवार में हुआ था, उनके द्वारा काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि ग्रहण की गई, लाल बहादुर शास्त्री आत्यंतिक सादगी पसंद इंसान थे तथा उनके द्वारा अपने सिद्धांतों से कभी कोई समझौता नहीं किया गया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार स्थित गिहारा दलित बस्ती में दलितों के साथ सहभोज किया तथा उनके कष्ट व समस्याओं को भी सुना, उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके हर कष्ट में उनके साथ खड़ी है, इस दौरान प्रवीण भास्कर एडवोकेट, हरीश पचोरी एडवोकेट, प्रवीण ठाकुर, मनोज गौड़, रोशनलाल, बृजेश कुमार शर्मा, विनोद आर्य, निलेश जादौन, होतीलाल सूर्यवंशी, सूरज सिंह चौधरी, हर्ष कुमार चौरसिया, अभिमन्यु तोमर, चेतन शर्मा, मुस्लिम कुरैशी, मुकीम कुरैशी, मदन मोहन मीणा, दिलजीत मीणा, विनोद शर्मा, सागर चौधरी, शान रिजवी, अनवर हुसैन, भगवान सिंह, कलुआ, अखलाक चौधरी, सुरेश चंद्र शर्मा आदि सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे ।