भाजपाईयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
भाजपाईयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
-विधायक ने महात्मा गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए किया आव्हान
-बापू के अनुसरण को जब तक अपने साथ नहीं रखेंगे, तब तक आगे नही बढ़ेंगे-घनश्याम लोधी
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो अक्टूबर को विकास बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, विधायक श्रीकांत शर्मा व महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने देश की आजादी में महात्मा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि लोगों ने किसी न किसी तरह से महात्मा गांधी की सोच को स्थापित करने का काम किया है, सिर्फ दो अक्टूबर को ही नहीं, हमें हर दिन को सफल बनाने के लिए काम करने की जरूरत है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए लोग गली मोहल्ले और चौक चौराहे पर एकत्रित हो रहे हैं. कहीं ना कहीं महात्मा गांधी जी के मार्गदर्शन पर लोग चल रहे हैं, कहा कि जो उनकी सोच थी, स्वच्छ मन, स्वच्छ सोच, स्वच्छ समाज की परिकल्पना, आज उनको याद करने की आवश्यकता इसलिए है कि उनके जो सोच और विचार हैं, आज के दिन भी थोड़े अधूरे से दिखते हैं. बिना हिंसा के ही राष्ट्रपिता बापू ने दुनियाभर में पहचान बनाई ।
महानगर भाजपा अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा, हमें लगता है कि जब तक महात्मा गांधी के अनुसरण को हम अपने साथ नहीं रखेंगे, तब तक आगे नही बढ़ेंगे, महात्मा गांधी जी का जो सपना था, उसे साकार करने में कई कठिनाइयां आयेंगी, बिना हिंसा के जिस तरह से महात्मा गांधी ने दुनिया में पहचान बनाई वो विरल ही है, उन्हें नहीं लगता कि आज के युग में इस तरह की विलक्षण ताकत को अपने ऊपर स्थापित लोग कर पाये, कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री विजय शर्मा ने संचालन किया, महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, राजवीर सिंह, गंभीर सिंह गुर्जर, चंद्रपाल कुंतल, नीरू सक्सेना, राजेश गुप्ता डब्बू, श्याम चतुर्वेदी, होलीगेट मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, विवेक शर्मा, श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, लक्ष्मण पाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, यशराज चतुर्वेदी, छोटेलाल सैनी, आरती चतुर्वेदी, पूर्व सभासद राजेंद्र पटेल, नरेश शर्मा, तरुण सैनी आदि मौजूद थे ।