पैगांव में लगेगा दो दिवसीय नागा बाबा का मेला, तैयारियां शुरू
पैगांव में लगेगा दो दिवसीय नागा बाबा का मेला, तैयारियां शुरू
-सात व आठ अक्टूबर को होगा विशाल दंगल का आयोजन, देशभर के पहलवान होंगे शामिल
मथुरा । गांव पैगांव में नागा बाबा की बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले को लेकर बड़े ही जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं, ग्राम प्रधान द्वारा गांव में साफ सफाई, रोशनी, पानी की व्यवस्था व टूटे हुए रास्तों के मरम्मत कराई जा रही है, मेले की शुरुआत छह अक्टूबर की शाम से होगी और 8 अक्टूबर तक यह मेला आयोजित किया जायेगा ।
नागा बाबा मेला में रात्रि में सांस्कृतिक प्रोग्राम तो दिन में दंगल का आयोजन किया जायेगा, इस दंगल में देश के तमाम राज्यों से पहलवान अपना दमखम दिखायेंगे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने बताया कि नागा बाबा की बरसी के अवसर में लगने वाले मेले की तैयारी गांव में जोर जोर से चल रही है, मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की व्यवस्था कर ली गई है, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गांव का प्रसिद्ध दो दिन दंगल होगा, यह दंगल सात व आठ अक्टूबर को होगा, पहलवान अपना दमखम दिखायेंगे, छह अक्टूबर की शाम को हजारों की संख्या में साधु संतो के गांव के बड़े मंदिर में बरसी मनाकर भव्य झांकियां निकलेंगी ।