राम जन्म, जानकी जन्म व ताड़का वघ लीलाओं का चल रहा है पूर्वाभ्यास
राम जन्म, जानकी जन्म व ताड़का वघ लीलाओं का चल रहा है पूर्वाभ्यास
श्रीरामलीला महोत्सव से पूर्व 7 अक्टूबर तक पात्रों द्वारा किया जायेगा पूर्वाभ्यास
मथुरा । श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में चित्रकूट मसानी पर रामलीला महोत्सव से पूर्व चल रहे पूर्वाभ्यास के क्रम में मंगलवार को श्रीराम जन्म, जानकी जन्म, ताड़का वध लीलाओं का स्वरूपों व पात्रों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया, 24 सितम्बर से प्रारम्भ हुए पूर्वाभ्यास का क्रम चार अक्टूबर तक चित्रकूट मसानी पर सायं सात बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन चल रहा है ।
इस अवसर पर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रामलीला सभा के सभापति जयन्ती लाल अग्रवाल, उपसभापति जुगलकिशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग, उप प्रधानमंत्री प्रदीप, विजय अग्रवाल, अजय मास्टर, प्रचार मंत्री शशांक पाठक, लीला मंत्री नगेन्द्र मोहन मित्तल, श्रृंगार मंत्री बांकेलाल, जुलूस मंत्री विनोद सर्राफ, अमित भारद्वाज, संजय गर्ग, दिनेशचन्द, बांके लाल, कार्यालय मंत्री संजय, अनूप, सुरेन्द्र, राजनारायण गौड़, राजू शर्मा आदि मौजूद थे ।