किसान नेताओं ने मथुरा अनाज मंडी में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
किसान नेताओं ने मथुरा अनाज मंडी में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
-अनाज मंडी के व्यापारियों पर लगाया किसानों के उत्पीड़न का आरोप, दी चेतावनी
मथुरा । किसान संगठन द्वारा मंडी समिति में व्यापारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में मंडी में प्रदर्शन किया गया, किसान नेताओं ने मंडी सचिव को घटनाक्रम से अवगत कराया, मंडी सचिव से किसान नेताओं ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, साथ ही शुक्रवार को व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर इस समस्या का समाधान कराया जायेगा ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, प्रमुख महासचिव सुनील चौधरी, नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद ने कहा कि मथुरा मंडी में किसान अपना धान बेचने के लिए आते हैं, व्यापारी द्वारा सुबह मंडी में किसानों का धान तुलवाया जाता है, उसके बाद व्यापारी शाम को या दूसरे दिन धान को उठते हैं, जब किसान व्यापारी के पास पैसा लेने के लिए जाते हैं तो व्यापारी किसानों से कहते हैं कुंटल में 10 किलो धान कम हो गया है, इसके पैसे कटेंगे, जब घान सुबह तुलता है तो किसानों को पैसे तत्काल क्यों नहीं दिये जाते, व्यापारी मंडी में किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं, प्रशासन के कर्मचारी हाथ पर हाथ घरे बैठे हैं ।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि देश के अन्नदाता का उत्पीड़न हो रहा है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा, मंडी में किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है लेकिन जिला प्रशासन किसानों के अनाज के लिए टीन सेट की व्यवस्था नहीं की, किसानों के अनाज के लिए मंडी में टिन सेट की व्यवस्था की जाये, सभी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ को भारतीय किसान यूनियन टिकैत मंडी में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होगी, प्रदर्शन में वृंदावन नगर उपाध्यक्ष विनोद निषाद, तेजपाल, हंसराज, सतीश, श्याम सुंदर, सतीश चौधरी, गिर्राज चौधरी, हरेंद्र चौधरी, माला चौधरी, हरविंदर चौधरी, अजीत चौधरी, अनिल, देशराज, बलराम आदि किसान मौजूद थे ।