जनपद में अब नही हो सकेगी नये ई रिक्शा की बिक्री, लगी रोक
जनपद मथुरा में अब नही हो सकेगी नये ई रिक्शा की बिक्री, लगी रोक
-जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिये ई रिक्शा की बिक्री पर रोकथाम के निर्देश
लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति तथा प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें-डीएम
मथुरा । ब्रज क्षेत्र के मथुरा वृंदावन, गोवर्धन जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में ई रिक्शा की बढ़ती हुई संख्या लगातार बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसके समाधान के लिए प्रशासन पूरी जद्दोजहद कर रहा है, जिला प्रशासन ने अब ई रिक्शा की बिक्री को ही नियंत्रित करने का फैसला लिया है, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि नये ई रिक्शा खरीद पर तत्काल रोक लगायें ।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस को ई रिक्शा को लेकर अतिरिक्त मशक्कत करनी पड रही है, स्थानीय दुकानदार भी लगातार ई रिक्शा को नियंत्रित करने की मांग करते रहे हैं, पिछले दिनों व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए ई रिक्शा को नियंत्रित करने की मांग की थी, व्यापारियों का कहना था कि इनसे बाजार की व्यवस्था बिगड़ रही है, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा वृंदावन में लगातार दो दिन ई रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई, 150 से अधिक ई रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही की गई है, बडी संख्या में ई रिक्शा को सीज किया गया है ।
जिला प्रशासन द्वारा मथुरा और वृंदावन के शहरी क्षेत्र में ई रिक्शा को लेकर कई प्रयोग किये जा चुके हैं लेकिन यह प्रयोग हर बार असफल ही साबित हुए हैं, प्रशासन ने रिक्शा के रूट निर्धारित किये जाने से लेकर रंग निर्धारण तक के तमाम प्रयास किये लेकिन कोई भी प्रयास जाम झाम से मुक्ति दिलाने में अपेक्षित परिणाम नहीं दे सके हैं, अभी तक मथुरा, वृंदावन व गोवर्धन जैसे शहरी क्षेत्रों में ही ई रिक्शा की भरमार थी लेकिन अब गांव देहात के रूटों पर भी उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से इन रूटों पर पहले से चल रहे ऑटो और दूसरे वाहनों की परेशानी बढ़ गई है, वहीं इसी को लेकर कई जगह झगडे भी होते रहते हैं ।