बांकेबिहारी मंदिर : शनिवार को वीआईपी दर्शन को लेकर हुआ विवाद
बांकेबिहारी मंदिर : शनिवार को वीआईपी दर्शन को लेकर हुआ विवाद
-मंदिर के अन्दर सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय भाजपा नेताओं के बीच हुई तीखी झड़प
-मन्दिर परिसर में हुई झड़प का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, चर्चाओं का बाजार गर्म
मथुरा । शनिवार को ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर सुरक्षाकर्मियों और भाजपा नेताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है, गेट नंबर एक पर हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मंदिर प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है ।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा वृंदावन आगमन पर ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे, केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय भाजपा नेता उन्हें गेट नंबर एक पर प्रवेश कराना चाहते थे जबकि पुलिस उन्हें गेट नंबर दो से अंदर ले जाना चाहती थी, उसी दौरान गेट नंबर एक पर प्रवेश करते समय मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मियों का विवाद स्थानीय भाजपा नेताओं से हो गया, सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर नीरज ठाकुर और एक भाजपा नेता के बीच अच्छी खासी झड़प भी हुई जिससे गेट नंबर एक पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया ।
इस संबंध में मंदिर प्रबंधन का कहना है कि वीआईपी दर्शन के लिए गेट नंबर पांच निर्धारित है, अगर मंदिर प्रबंधन को वीआईपी आगमन की पूर्व सूचना मिलती तो उन्हे निर्धारित गेट से अंदर प्रवेश कराया जाता, उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, वहीं सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर नीरज ठाकुर ने बताया कि आज सुबह मंत्री के साथ कई स्थानीय नेता बांकेबिहारी मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे थे, जन्माष्टमी के मौके पर हुए हादसे के बाद बांके बिहारी मंदिर में वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है, सुरक्षाकर्मियों द्वारा मंत्री और उनके स्थानीय नेताओं के काफिले को गेट नंबर दो से आकर दर्शन करने के लिए कहा गया, इसी बात पर स्थानीय नेताओं की सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प हो गई, बताया कि मंदिर प्रबंधन को वीआईपी मूवमेंट के विषय में कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि सभी विशेष लोगो को अब गेट नंबर पांच से होकर दर्शन कराये जाते हैं। अगर मंत्री जी की सूचना पहले से ही मंदिर प्रबंधन के पास होती, तो मंत्री जी को सकुशल गेट नंबर पांच से दर्शन कराए जाते।