मंगलवार को पांच दिवसीय सांझी महोत्सव का हुआ शुभारंभ
मंगलवार को पांच दिवसीय सांझी महोत्सव का हुआ शुभारंभ
-रसखान समाधि पर आयोजित महोत्सव में पहुंच रहे हैं अनेक चित्रकार और कलाकार
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है सांझी महोत्सव का आयोजन
मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा गोकुल व रमणरेती के मध्य स्थित रसखान समाधि पर 10 से 14 अक्टूबर तक पांच दिवसीय दिवसीय सांझी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, महोत्सव में प्रातः 11 बजे से सायं चार बजे तक अनेक चित्रकार विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी सांझी कैनवास पर तैयार करेंगे, समूचे रसखान समाधि प्रांगण में आकर्षक रंगोली भी सजायी जायेंगी, यह रंगोली स्कूली छात्र और छात्राओं द्वारा भी सजायी जायेंगी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे रंगोली बनायेंगे, सेल्फी लेने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ।
महोत्सव में सायं काल चार से सात बजे के मध्य ’सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, जिकड़ी भजन, रसखान के बोल’ कार्यक्रम होंगे, रसखान के पदों पर आधारित संगीत मयी इस प्रस्तुति के कार्यक्रम की तैयारियां गीता शोध संस्थान में चल रही हैं, पहले दिन मंगलवार को सायं पांच बजे से रसखान समाधि के ओपन एयर थियेटर (ओएटी) में गायक बिहारी लाल की भजन संध्या हुई, दूसरे दिन 11 अक्टूबर को सायंकाल किशोरी शरण का समाज गायन होगा, तीसरे दिन 12 अक्टूबर को सायं काल महाभारत के प्रसंगों पर जिकड़ी भजन की प्रस्तुति कु0 सुनीता छौंकर द्वारा दी जायेगी, 13 अक्टूबर को रसखान के बोल कार्यक्रम होगा, 14 अक्टूबर को रासलीला का आयोजन होगा ।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने सभी प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक, समस्त छात्र और छात्राओं से इस महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है, स्कूली बच्चे भव्य व सुरम्य रसखान समाधि स्थल पर सांझी मेला में रोजाना अलग अलग टुकड़ियों में पहुंचेंगे, समाधि स्थल पर रसखान के जीवन पर बनायी फिल्म भी दिखायी जायेगी, छात्र व छात्राएं रंगोली बनाने पहुंचेगी, इस सम्बंध में गीता शोध संस्थान वृंदावन के कोऑर्डिनेटर चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार से संपर्क किया जा सकता है, विगत वर्ष भी आठ दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था ।