भाकियू ने नगर निगम प्रशासन पर लगाये आरोप, किया प्रदर्शन
भाकियू ने नगर निगम प्रशासन पर लगाये आरोप, किया प्रदर्शन
-महानगर में मीठे पानी पर व्याप्त है जल माफिया का राज-भाकियू टिकैत
मथुरा । भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने महानगर के डीग गेट मनोहरपुरा नई बस्ती मटिया गेट आदि क्षेत्रों में पीने के मीठे पानी की मांग को लेकर हाथों में पट्टिका लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, भाकियू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समाधान की मांग के लिए जेेई आशीष यादव को ज्ञापन सौंपा ।
भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, गजेंद्र सिंह गावर ने कहा कि महानगर में पीने के मीठे पानी की समस्या हैं, नई बस्ती मनोहरपुर क्षेत्र में करीब 15 दिन से जनता को पीने का मीठा पानी नसीब नहीं हुआ है, यहां की जनता खारे पानी से अपना जीवन जी रही है, नगर निगम तो बन गया है लेकिन नगर निगम की कोई सुविधा नहीं है, जनता पैसे से पानी खरीद कर पी रही है, नगर निगम ने तमाम तरह के टैक्स लगा दिये हैं और सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है ।
उन्होंने कहा कि मथुरा महानगर में मीठे पानी पर जल माफिया का राज है, अब गंगाजल की सप्लाई भी ठीक से नहीं होती, जनता अपने पैसे से पानी खरीदकर पीने के लिए मजबूर है, नगर निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोये हुए हैं, चेतावनी देते हुए कहा कि हालात नहीं बदले तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जायेगा, युवा महानगर अध्यक्ष सलीम खान, नगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, राजवीर, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद, फैजान कुरैशी, अशोक रावल, विनोद निषाद, मुनीश कुरैशी, सोनू कुरैशी, चिरागुद्दीन, तनवीर, रिहान, समीर, लुकुट बिहारी निषाद, सत्तार, इकबाल कुरैशी, लाला कुरैशी, बंटी खान, लाल निषाद, पप्पू निषाद आदि मौजूद थे ।