किसान सभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
किसान सभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
-क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव को दिया ज्ञापन, शीघ्र समाधान की मांग
मथुरा। उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला मंत्री द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों किसानों ने क्षेत्रीय सहकारी समिति चौमुहां पहुंच कर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सचिव प्रताप सिंह को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की ।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार से केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता कानून में किये जा रहे संशोधन को समाप्त किया जाये, ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी समितियों द्वारा खाद, बीज, दवा, नकद ऋण आदि वितरण व्यवस्था की जाये, डीएपी व यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाये, किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग पाइप मुफ्त में दिये जाये, आवारा पशुओं की रोकथाम की जाये, पशुओं से फसलों में होने वाले नुकसान का मुआवजा आदि की मांग की गई हैं, इस दौरान गिरधारी, राजेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह, मानवेन्द्र सिंह, गुपाल, सियाराम, नेत्रपाल, मानसिंह, अर्जुन, निरोती आदि मौजूद रहे ।