रंगोली प्रतियोगिता में 233 बालिकाओं ने किया प्रतिभाग
रंगोली प्रतियोगिता में 233 बालिकाओं ने किया प्रतिभाग
-महामंडलेश्वर 1008 पूज्य स्वामी मैत्री गिरि जी महाराज रहे मौजूद
दीनदयाल धाम (फरह) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर एवं जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता दीनदयाल धाम स्थित विद्यालय में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर 1008 पूज्य स्वामी मैत्री गिरि जी महाराज के द्वारा उपस्थित बहनों को संबोधित किया गया ।
बुधवार को दीनदयाल धाम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप के मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी उपस्थित रहे, रंगोली सीनियर वर्ग में 177 और जूनियर वर्ग में 56 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, विधायक राजेश चौधरी ने रंगोली बना रही बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया, विजयी प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरुस्कृत किया है, इस अवसर पर रीना सिंह, कमलेश चौहान, रूबी शाक्य, दीप्ति गुप्ता, मंजू सिंह, उपमा दीक्षित, पूनम गोयल, वंदना चौधरी आदि उपस्थित रहे ।