दलित गौरव संवाद : कांग्रेस लगायेगी शहर से लेकर गांव तक चौपाल
दलित गौरव संवाद : कांग्रेस लगायेगी शहर से लेकर गांव तक चौपाल
-प्रदेशभर में 26 नवम्बर तक चलाया जायेगा विशेष अभियान, तैयारी पूर्ण
मथुरा । कांग्रेस ने नौ अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक प्रदेश के सभी जनपदों में स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते नारे के साथ दलित गौरव संवाद आयोजित करने का निर्णय लिया है, यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने दी है, दलित गौरव संवाद में प्रत्येक विधानसभा से 20 दलित बाहुल्य गांव की सूची प्रदेश मुख्यालय भेजी गई है, कार्यक्रम के दौरान दलित समाज के इंजीनियर, वकील, शिक्षक, समाजसेवी, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत के पूर्व व वर्तमान सदस्य आदि लोगों से दलित अधिकार मांग पत्र भरवाये जायेंगे ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक दिन प्रत्येक पदाधिकारी को सात अधिकार मांग पत्र भरवा जाने का कार्य करना है, मांग पत्र भरवाने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालनी होगी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद प्रभारी जनपद में पांच अधिकार मांग पत्र भरवायेंगे तथा प्रदेश महासचिव जनपद में 15 अधिकार मांग पत्र भरवायेंगे, प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी पांच मांग पत्र प्रत्येक विधानसभा में भरवायेंगे, प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए जायेंगे, ब्लॉक अध्यक्ष व विधानसभा में रह चुके प्रत्याशियों को अहम जिम्मेदारी दी जायेगी ।
प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा, कोर ग्रुप का गठन किया जायेगा, कोर ग्रुप के गठन के उपरांत 18 मंडलों में पदयात्रा निकाली जायेगी, इसी के साथ जनपद मथुरा में पदयात्रा निकाली जायेगी, बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम, ठाकुर नरेशपाल सिंह जसावत, ठाकुरदास महाराज, रोशनलाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, डॉ0 अजीत सैनी, राम भरोसी चौधरी, ठा0 बदन सिंह, गिर्राज सिंह छोकर, ठाकुर प्रिया पाल सिंह, अखलाक चौधरी आदि मौजूद रहे ।