किसान नेताओं के साथ फिर हुई बेइज्जती, प्रशासन पर जताया आक्रोश
किसान नेताओं के साथ फिर हुई बेइज्जती, प्रशासन पर जताया आक्रोश
-मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने गये थे बुद्धा सिंह प्रधान, हुई बदसलूकी
-भाकियू टिकैत के वरिष्ठ नेता बुद्धा सिंह प्रधान को जबरन ले जाया गया थाना फरह
मथुरा । पिछले दिनों सुर्खियों में रहे सीडीओ प्रकरण में पूरी तरह से बैकफुट पर आये किसान नेता अभी सम्भल भी नहीं पाये थे कि फरह स्थित दीनदयाल धाम में गत दिन बुधवार को आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे तमाम किसान नेताओं को बेइज्जत होना पडा है, यह कोई और नहीं कह रहा बल्कि वह नेता ही कह रहे हैं जो किसान सम्मेलन में शामिल होने गये थे, इन नेताओं का आरोप है कि उन्हें बेइज्जत किया गया है ।
बेईज्जती से परेशान किसानों के नेता इस बेइज्जती के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, किसान नेताओं का कहना हैं कि प्रशासन को इस घटना पर खेद व्यक्त करना चाहिए, पर्दे पर तो बहुत कुछ हो रहा है लेकिन जानकारों का कहना है कि पर्दे की पीछे यह कई नावों की एक साथ सवारी का मामला है, किसान संगठनों से जुडे कुछ नेताओं को हर जगह पैर पसारने की नीयत भारी पड रही है, बुधवार को वरिष्ठ किसान नेता बुद्धा सिंह प्रधान दीनदयाल धाम में चल रहे मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में मुख्यमंत्री के उदगार सुनने पहुंचे थे ।
बुद्धा सिंह प्रधान का कहना है कि वह कानूनी प्रक्रिया के बाद ही सभा में गये थे, उनकी गाड़ी का पास भी था, जैसे ही वह प्रोटोकॉल पूरा करके जनसभा में पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उठाकर पुलिस जीप में डाल फरह थाना ले गये, उन्होंने बताया कि फरह थाने में ऑफिस में ना बैठकर सीधे हवालत की तरफ ले गए और जमीन पर जबरन बिठा दिया, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आगरा मंडल अध्यक्ष रनवीर चाहर, प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी आदि थाने पहुंच गये और थाने के आगे धरने पर बैठ गये, सभा समाप्त होने के बाद किसान नेता बुद्धा सिंह को उनके साथियों के सुपुर्द कर दिया गया ।