दानघाटी मंदिर : गोवर्धन उठाते कान्हा के साथ दिखेंगे शरणागत इंद्रदेव
दानघाटी मंदिर : गोवर्धन उठाते कान्हा के साथ दिखेंगे शरणागत इंद्रदेव
-दानघाटी मन्दिर में 22 नई मूर्तियों से आयेगी भव्यता, लगेगी ऐरावत हाथी की भी मूर्ति
मथुरा । गोवर्धन पर्वत उठाते कान्हा, पर्वत के नीचे ब्रज के ग्वाल और ग्वालिन, कान्हा के समीप गोवंशी और मोर, हाथ जोड़े शरणागत इंद्रदेव, दानघाटी मंदिर इन 22 मूर्तियों से ब्रजभूमि के आकर्षण को अपने आंगन में समेटे है, दानघाटी मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के ऊपर सजी क्षतिग्रस्त मूर्तियों को हटाकर नई मूर्तियां लगवा दी हैं, जल्द ही ऐरावत हाथी की मूर्ति भी इस भव्यता का हिस्सा बनेगी ।
दानघाटी गिरिराज जी के मंदिर पर सजी यह मूर्तियां गोवर्धन के इतिहास का यशोगान करती नजर आती हैं, पूर्व में मूर्तियां तो लगी थीं लेकिन मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं, इंद्रदेव के बिना गोवर्धन की तस्वीर भी अधूरी नजर आती थी, मंदिर प्रबंधन से जुड़े ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि खंडित मूर्तियों को हटाकर नई मूर्तियां लगवा दी गई हैं, यह कार्य कोलकाता की एजेंसी से कराया गया है जिसमें करीब 18 लाख रुपये की लागत आई है, पहले इंद्रदेव की मूर्ति नहीं थी, इस बार शरणागत इंद्रदेव की मूर्ति भी लगाई गई है, कान्हा की गोवर्धन लीला ऐरावत के बिना अधूरी है इसलिए भक्तों के सुझाव पर ऐरावत हाथी भी जल्द लगाया जा रहा है, यह मूर्तियां गिरिराज जी की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों को धार्मिक इतिहास की जानकारी दे रही हैं ।