रंगमंचीय कार्यक्रम में शिशु विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
रंगमंचीय कार्यक्रम में शिशु विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़े-देवेंद्र शर्मा, अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग
मथुरा । पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शिशु विद्यार्थियों द्वारा आयोजित रंगमंचीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि अब मैं बच्चों की चिंता करने का काम कर रहा हूं, कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को योगी सरकार चार हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है, बेटी पैदा होने पर 25 हजार रुपये देते हैं ।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़े, उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी बताया, शिशु विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर ग्रामवासी देशभक्ति और समाज सेवा के रंग में रंग गये, पंडाल भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया और हर ओर उल्लास छा गया, लोकनृत्य ने सभी को मोह लिया, अतिथियों ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, समिति की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि विद्या भारती बृज प्रांत के संगठन मंत्री हरिशंकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पं0 अवनीश कुमार अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।