धान खरीद : किसानों ने सडक पर डाला डेरा, लगा जाम, पहुंचे अधिकारी
धान खरीद : किसानों ने सडक पर डाला डेरा, लगा जाम, पहुंचे अधिकारी
-सोमवार को किसानों के जाम लगाने की सूचना पर दौड़े अधिकारी, खुलवाया जाम
-दिल्ली आगरा हाईवे और मथुरा हाथरस रोड पर करीबन एक घंटे बन्द रहा आवागमन
मथुरा । सोमवार को अनाज मंडी में धान बेचने पहुंचे किसानों ने मंडी परिसर को छोडकर सड़क पर डेरा डाल दिया जिससे जिला प्रशासन हरकत में आ गया, आनन फानन में अधिकारी मंडी की ओर दौड़ पड़े और किसानों से वार्ता कर किसी तरह जाम खुलवाया, मथुरा में आगरा दिल्ली हाईवे पर स्थित अनाज मंडी के साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे के पास राया कट से आगे मथुरा हाथरस रोड पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा ।
कई दिनों से खुले आसमान के नीचे धान की बिक्री का इंतजार कर रहे किसानों को सोमवार की सुबह जब यह कह दिया गया कि उनके धान की खरीद नहीं होगी तो किसानों के हाथ पांव फूल गये, किसानों को ऐसा नहीं होने का कोई उचित कारण भी नहीं बताया गया, उनकी समझ में सिर्फ इतना आया कि अब उनके धान को औने पौने दामों पर खरीदा जायेगा, परेशान व नाराज किसान मंडी परिसर छोडकर सड़क पर आ गये, उपमंडी राया के सामने राया मथुरा रोड पर कटे हुए पेड़ डालकर किसानों ने यातायात बंद कर दिया और सड़क पर ही धरने पर बैठ गये, जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई, पुलिस ने दोनों ओर के यातायात को रोक दिया ।
सूचना पर थाना जमुनापार प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये, उन्होंने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, इस दौरान मंडी सचिव राजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर उमेशचंद्र, व्यापार मंडल वेलफेयर एसोसिएशन उप मंडी अध्यक्ष दलवीर सिंह आदि मोजूद् रहे, आगरा दिल्ली हाईवे पर किसानों का हंगामा बढता देख पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को आनन फानन में धान खरीद शुरू होने कराने का आश्वासन दिया, एसपी सिटी एमपी सिंह से भी किसानों की वार्ता कराई गई, करीब एक घंटे तक इस दौरान हाईवे पर यातायात बाधित रहा ।