कांग्रेसियों ने दलित संवाद कार्यक्रम के तहत लगाई अधिवक्ताओं की चौपाल
कांग्रेसियों ने दलित संवाद कार्यक्रम के तहत लगाई अधिवक्ताओं की चौपाल
-चौपाल में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अधिवक्ताओं ने की सरकार की खिंचाई
मथुरा । कांशीराम के निर्वाण दिवस से लेकर 26 नवंबर संविधान दिवस तक कांग्रेस द्वारा आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं की चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें दलित अधिवक्ताओं ने खुलकर अपने विचार रखे और दलित अधिकार मांग पत्र में रखी गई जिनमें अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा की मांग प्रमुख थी, अधिवक्ताओं का आरोप था कि सरकार द्वारा ना तो दलित समाज की बहन बेटियों को सुरक्षा दी जा रही है और ना ही युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, सरकार की नीतियों के कारण दलित समाज दिन प्रतिदिन शोषण का शिकार हो रहा हैं ।
कांग्रेस द्वारा आयोजित दलित अधिवक्ताओं की चौपाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला कांग्रेस द्वारा 106 अधिवक्ता से दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए गएये हैं, प्रत्येक विधानसभा में 20 दलित बाहुल्य गांवों में रात्रि चौपाल लगाकर दलितों की समस्या से रूबरू होने का निर्णय लिया गया है, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय एड., प्रवीण भास्कर एड ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित समाज की बहन बेटियों पर आये दिन अत्याचार हो रहे हैं, इन पर तुरंत लगाम लगाई जाये ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर एवं अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव भरत लाल एड. ने कहा कि सरकार द्वारा जो निजीकरण किया जा रहा है उससे सबसे अधिक दलित समाज प्रभावित हो रहा है, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष रवि कुमार एड., छात्र संघ के जिलाध्यक्ष हरीश पचौरी एड. ने कहा कि भाजपा सरकार अभी दलित समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए कोई योजना नहीं ला सकी है, अधिवक्ता प्रदीप सागर, अधिवक्ता रविकुमार प्रभाकर, बनवारी लाल एड., अरविंद कुमार एड., एस0के0 गौतम एड., दिगंबर सिंह एड., गुरुदयाल एड., ओंकार सिंह एड., प्रेम कुमार एड., भरत शरण एड., पंकज कुमार एड., मोहर सिंह एड., धर्मेंद्र सिंह एड., प्रीति एड. आदि ने चौपाल में हिस्सा लिया ।