विभाग पर जनता को झूठे मुकदमों में फंसाने का लगाया आरोप
विद्युत विभाग पर जनता को झूठे मुकदमों में फंसाने का लगाया आरोप
-भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा किया गया कृष्णा नगर बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन
मथुरा । भाकियू टिकैत ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग लोगों को बिजली चोरी के झूंठे मुकदमों में फंसा रहा है, सोमवार को किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कृष्णा नगर बिजली घर पर प्रदर्शन किया, इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों और किसान नेताओं में हुई झड़प भी हुई ।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, लोकेश राही, युवा महानगर अध्यक्ष सलीम खान, नगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी ने कहा है कि जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारी जनता पर झूठी एफआईआर कर रहे हैं, जिन उपभोक्ताओं पर लाखों का बिल बकाया होता है उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते हैं सिर्फ गरीब लोगों का कनेक्शन काट दिए जाते हैं, विद्युत बिल के नाम पर जनता पर झूठी एफआईआर की जा रही हैं, विभाग के अधिकारी जनता के शोषण में मस्त हैं ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह लोग कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाते तो बिजली घरों पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी, इस दौरान राजवीर सिंह, राजवीर सिंह, लोकेश कुमार राही, भूरेलाल शास्त्री, गुड्डू प्रधान, द्रोणाचार्य कुंतल, निजाम खान, आकाश बाबू, फैजान कुरेशी, बॉबी कुरेशी, असलम कुरैशी, जितेंद्र झा, फारूक, चांद भाई, फिरोज भाई सहित दर्जनों भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे ।