मथुरा में नही थम रहा जर्जर भवनों के गिरने का सिलसिला, फिर हुआ हादसा
मथुरा में नही थम रहा जर्जर भवनों के गिरने का सिलसिला, फिर हुआ हादसा
-बुधवार को फिर गिरा जर्जर मकान, दो लोग हुए चुटैल, अस्पताल में कराया भर्ती
मथुरा । प्राचीन नगरी मथुरा वृंदावन में दशकों पुरानी जर्जर बिल्डिंग हादसों का कारण बन रही हैं, जब भी कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब ही जिला प्रशासन कार्यवाही करने की हर बार बात करता है, वहीं नगर निगम द्वारा कुछ एक लोगों को ही नोटिस आदि भेजने की कार्यवाही भी की जाती है, इसके बावजूद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, हालांकि वृंदावन में कुछ दिनों पूर्व हुए बड़े हादसे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ था ।
बुधवार को मथुरा में एक बार फिर से एक और बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे के लिए भी बंदरों को जिम्मेदार बताया जा रहा है, सुबह करीब साढ़े सात बजे लोग गली से गुजर रहे थे कि अचानक मकान का बाहरी हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया, मोहल्ला कच्ची सड़क पर बंटी कुमार का मकान है, मकान करीबन चार दशक पुराना होने की वजह से जर्जर हो चुका है, भवन स्वामी द्वारा मकान को उतरवाया जा रहा था, मजदूर लगाये गये थे, नीचे से गुजर रही छात्रा छह वर्षीय अनीशा और स्कूटी सवार दीपक अग्रवाल उसकी चपेट में आकर घायल हो गये, आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।