कमिश्नर ने मथुरा, वृन्दावन में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, लगाई फटकार
कमिश्नर ने मथुरा, वृन्दावन में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, लगाई फटकार
आर्टिशन सेंटर फॉर कृष्णा पोशाक व मल्टीलेबल दारुक कार पार्किंग के धीमे कार्य पर जताई नाराजगी
-कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने व समय पर काम नही करने पर ब्लैक लिस्टेड की चेतावनी
-वृंदावन की दस सड़कों के सौंदर्यीकरण, साफ सफाई और शौचालय बनवाने के दिये निर्देश
मथुरा । मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृंदावन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत मल्टीलेबिल पार्किंग से स्वागत द्वार (रमणरेती) तक मार्ग का अपग्रेडेशन एवं सौन्दर्यीकरण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की औऱ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, साथ ही वृन्दावन के गौरा नगर में बन रहे आर्टिशन सेंटर फॉर कृष्णा पोशाक का निरीक्षण किया, उन्होंने इस कार्य की धीमी गति को लेकर भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं ।
आगरा कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी दो दिवसीय दौरे पर जनपद मथुरा के विभिन्न विकास कार्यों की स्थलीय परीक्षण करने के साथ ही समीक्षा कर रही हैं, इसी श्रृंखला में बुधवार को वृन्दावन में मल्टीलेबल दारुक कार पार्किंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया जिसका कार्य संतोषजनक नही किये जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0 एस0 पर पेनल्टी लगाने को नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि दिसंबर तक कार्य नही होने की दशा में ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही अमल में लाई जाये, वहीं गौरा नगर में बन रहे आर्टिशन सेंटर फॉर कृष्णा पोशाक का निरीक्षण किया, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का लक्ष्य दिसंबर माह निर्धारित है जबकि इस प्रोजेक्ट का अभी तक सिर्फ पचास फीसदी ही काम हुआ है जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम पूरा कराने अन्यथा कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने को निर्देशित किया है ।
कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने मथुरा व वृन्दावन शहर की मुख्य सड़कों व प्रमुख मंदिरों को जाने वाली गलियों का निरीक्षण भी किया, उन्होंने मथुरा, वृन्दावन में सफाई कार्य के प्रति असंतोष व्यक्त किया और पर्याप्त शौचालय नही होने पर भी नाराजगी व्यक्त की, कमिश्नर ने नगरा आयुक्त को शहर की दस प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त बनाने, समुचित साफ-सफाई करने और लाइटिंग करने के साथ सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि पर्याप्त शौचालयों का निर्माण कराया जाये, आगरा कमिश्नर द्वारा छटीकरा में नगर निगम द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन का भ्रमण किया गया, उन्होंने वैध वेंडर्स की नाम सहित सूची का बोर्ड लगाने, उन्हें निर्धारित स्थान पर ही रखने के निर्देश दिये, कहा कि कोई भी वेंडर्स प्लास्टिक या पॉलिथीन का प्रयोग नही करें जिसे नगर निगम द्वारा सख्ती से लागू करवाने को कहा है, हाइवे से वृंदावन में प्रवेश करने वाले इस मुख्य मार्ग को सुव्यवस्थित व सौंदर्यीकरण करने के साथ यहां मिडनाइट बाजार का प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया है ।