विकास प्राधिकरण ने वृन्दावन में अवैध कॉलोनी पर चलाया चाबुक
विकास प्राधिकरण ने वृन्दावन में अवैध कॉलोनी पर चलाया चाबुक
-मंडलायुक्त के सख्त तेवरों को देखते हुए विप्रा द्वारा चलाया जा रहा है अभियान
-अक्रूर गांव में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को किया गया ध्वस्तीकरण
मथुरा । जनपदभर में कुकुरमुत्तों की तरह अवैध कॉलोनियों के विकसित किये जाने का सिलसिला लम्बे अरसे से चला आ रहा है जिसकी बड़ी बजह अर्द्ध सरकारी विभाग मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की उदासीनता पूर्ण कार्यशैली को भी माना जा रहा है, हालांकि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों और उत्तर प्रदेश नगर विकास एवं योजना अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियों पर विप्रा द्वारा गाहे बगाहे कार्यवाही कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया जाता रहा है, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के सख्त तेवरों को देखते हुए विप्रा ने अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है, वहीं यमुना खादर में नियम विरूद्ध 250 से अधिक कॉलोनियां पहले से ही विकसित हो चुकी हैं जो विभाग के लिए जी का जंजाल बन रही है ।
आगरा मण्डल की आयुक्त ऋतु माहेश्वरी ने जनपद मथुरा में लगातार अवैध निर्माणों और नियम विरुद्ध तरीके से लगातार विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के आला अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये थे जिसको लेकर मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण प्रशासन द्वारा ऐसे नियम विरुद्ध चल रहे अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाहियों कोलगातार अंजाम दिया जा रहा है, हालांकि फिलहाल विप्रा द्वारा छोटे अवैध निर्माणों व बहुत ही कम क्षेत्रफल में विकसित अवैध कॉलोनियों पर ही कार्यवाही कर इतिश्री की जा रही है, अभी अवैध निर्माणों में बड़े रसूखदार और राजनीतिक पहुंच वाले जमीनी कारोबारियों तक विप्रा की कार्यवाही का चाबुक नही पहुंच सका है ।
इसी श्रृंखला में गुरुवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का पीला पंजा वृंदावन क्षेत्र स्थित अक्रूर गांव में विप्रा से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनी पर चलाया, इस अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी खसरा 191 एवं 192 ग्राम अक्रूर वृन्दावन में लगभग साढ़े तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल के सम्बंध में विभागीय वाद प्राधिकरण बनाम् महीपाल सिंह पुत्र कालीचरण व प्रेम सिंह लम्बे अरसे से लम्बित चल रहा था, विप्रा द्वारा इस अनाधिकृत कॉलोनी को नियमित कराने और कार्य रोकने को लेकर कॉलोनाइजरों को कई बार नोटिस जारी किये गये थे लेकिन इस अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य लगातार जारी चल रहा था जिसपर विप्रा के विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी के निर्देशन में अवर अभियन्तागण अनिल सिंघल, सुनील राजौरिया ने प्रवर्तन दल तथा थाना जैंत के पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क, बॉउन्ड्रीवाल, नाली आदि को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, हालांकि मथुरा, वृन्दावन क्षेत्र में ऐसे नियम विरुद्ध अवैध निर्माणों और अवैध कॉलोनियों का निर्माण बदस्तूर लगातार जारी बना हुआ है ।