जनपद में अभी 15 नवंबर तक जारी रह सकता है ’डेंगू का डंक’
जनपद में अभी 15 नवंबर तक जारी रह सकता है ’डेंगू का डंक’
-जिला अस्पताल में दो नोडल अधिकारियों द्वारा रखी जा रही है मरीजों पर नजर
मथुरा । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में तेजी से फैल रहे डेंगू के कहर को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है, दिल्ली से भी केन्द्र सरकार की एक टीम गत माह जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी है, इसी का नतीजा है कि इस बार डेंगू के मरीज तो सामने आ रहे हैं लेकिन इलाज को लेकर किसी तरह की हायतौबा नजर नहीं आ रही है, इस बार जिला चिकित्सालय द्वारा मथुरा में डेंगू से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं, डेंगू वार्ड बनाये जाने के साथ ही दो नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो लगातार काम कर रहे हैं, इसके अलावा इमरजेंसी में भी डेंगू के मरीजों को देखने की व्यवस्था की गई है ।
जिला अस्पताल के सीएमएस डा0 मुकुंद बंसल के मुताबिक बुधवार तक जिला अस्पताल में हुई जांच में 94 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 10 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे और नौ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, एक मरीज का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर तक डेंगू का प्रकोप जारी रह सकता है, जिले में डेंगू के लिए दो नोडल अधिकारी डा0 रवि माहेश्वरी और डा0 अमन हैं, आठ मरीजों को आरपीडी (प्लेटलेटस) दी गई हैं, केंद्र सरकार की टीम ने पिछले महीने जिला अस्पताल का दौरा किया था, सीएमएस डा0 मुकुंद बंसल ने लोगों से अपील की है कि डेंगू से बचाव के उपाय बेहद जरूरी हैं ।