माता वैष्णो देवी की शोभायात्रा में गुंजायमान हुए माँ के जयकारे
माता वैष्णो देवी की शोभायात्रा में गुंजायमान हुए माँ के जयकारे
-मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल ने किया आयोजन, पुष्प वर्षा व आरती कर किया स्वागत
मथुरा । गुरुवार को मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में 16वीं मां वैष्णो देवी शोभायात्रा स्वामीघाट स्थित मदन मोहन मन्दिर से आरम्भ होकर डोरी बाजार, चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट, रूपम तिराहे होती हुई आयोजन स्थल जवाहर इण्टर कालेज मैदान पर सम्पन्न हुई, विभिन्न कलात्मक झांकियों, महाराष्ट्र नासिक, वृन्दावन, मथुरा के बैण्डों, काली आखड़ों से सुसज्जित शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह देवी भक्तों द्वारा आरती कर स्वागत किया गया, नासिक का बैण्ड व मां वैष्णो का डोला आकर्षण का केन्द्र रहा ।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सबसे आगे सिद्ध विनायक गणेश जी, रामदरवार, केशवदेव, माँ कैलादेवी, सारासर बालाजी, चामुण्डा देवी आदि झांकियों के अलावा 111 मातृ शक्तियां परंपरागत परिधान में पथ संचलन कर रही थी, काली आखाड़े में काली स्वरूप व पट्टेबाजी का प्रदर्शन भी हुआ, प्रकाश बैण्ड की सुमधुर ध्वनियों व भक्तों द्वारा मां वैष्णो के जयकारों से शोभायात्रा का मार्ग गुंजायमान हो गया, मण्डल के संरक्षक डा0 अंशुमान गोयल, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि अग्रवाल मंगलम, महासचिव शशांक पाठक, उपाध्यक्ष विवेक सूतिया, सचिव मयंक अग्रवाल, अंकित कसेरे, कोषाध्यक्ष बंटी गोला, रविकांत गर्ग, राज गोयल, हिमांशु सुतिया, सोना पाठक, अमित भारद्वाज, दीपक गोला, दिलीप शर्मा, दिव्याक अग्रवाल, अमित वर्मा, हर्षवर्धन शास्त्री, अंकुर अग्रवाल, पवन, सियाराम गोयल, मौसम अग्रवाल, राजेश गोला, बंशी अग्रवाल, मोहित, विजय बंसल, दिलीप, मनोज, गौरव कसेरे, जीतू सैनी, मोहित गुप्ता, कन्हैयालाल, राजीव राजपूत, कपिल मित्तल, गौरव राजपूत, सौरभ अग्रवाल, गगन यादव आदि शमिल थे ।