नवरात्र : घरों व मंदिरों में कन्या भोज के साथ की गई देवी माँ की आराधना
नवरात्र : घरों व मंदिरों में कन्या भोज के साथ की गई देवी माँ की आराधना
-वृंदावन कोतवाली परिसर में भी किया गया कन्या भोज का आयोजन, पूजन अर्चन
मथुरा । पिछले नौ दिन से चल रहे शारदीय नवरात्र का सोमवार को समापन हो गया, देवी भक्तों द्वारा घरों से लेकर मंदिरों तक कन्या भोज का आयोजन किया गया, साथ ही भक्तों ने हवन पूजन भी किया, साथ ही हवन कुंड में आहुतियां भी अर्पित की गई, जनपदभर में शारदीय नवरात्र नवमी पर धूमधाम से मां दुर्गा का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया, गत नौ दिनों तक सभी मन्दिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा ।
सोमवार को घरों के साथ-साथ मंदिरों और देवी पंडालों में भी हवन पूजन हुआ, देवी पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने घरों में कन्या पूजन भी किया जिसके तहत कन्या, लांगुरा को भोजन कराकर उनको उपहार देकर विदाई दी, वहीं दूसरी ओर थाना वृंदावन कोतवाली परिसर में भी कन्या लांगुराओ को भोजन कराकर पूजन किया गया, इस दौरान थाना इंचार्ज विजय सिंह सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ ने देवी मां की पूजा अर्चना की, शारदीय नवरात्र का सोमवार को अंतिम दिन था, श्रद्धालुओं ने नौ दिनों तक देवी मां के नौ स्वरूपों की आराधना की और उनका ध्यान किया, भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना की ।