सोमवार को नवरात्रि के अंतिम दिन रही धार्मिक आयोजनों की धूम
सोमवार को नवरात्रि के अंतिम दिन रही धार्मिक आयोजनों की धूम
-वृन्दावन के केसी घाट स्थित चरण आश्रम में किया गया 251 कन्याओं का पूजन
मथुरा । भगवान श्रीकृष्ण की नगरी श्रीधाम वृंदावन में चहुँओर देवी माँ के जयकारे गूंज रहे हैं और जगह-जगह विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मां भगवती का जागरण के साथ ही बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी दी जा रही है, हर तिराहे चौराहे पर देवी मां का पंडाल सजा हुआ है, चारों तरफ भक्तों द्वारा मां का जयकारा गूंज रहा है ।
वृंदावन के केसी घाट स्थित चरण आश्रम पर महामंडलेश्वर डॉ0 सत्यानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में प्रातः काल यमुना पूजन के साथ गौ सेवा का आयोजन हुआ, तत्पश्चात महिला भक्तों द्वारा मां भगवती के भजन गायन का कार्यक्रम किया गया, अधिकारी गुरु महाराज ने बताया कि माता के नौ दिन लगातार 27 कन्याओं का पूजन किया गया, सोमवार को नवमी के पावन दिवस पर 251 कन्याओं के पूजन की व्यवस्था की गई है, सर्वप्रथम कन्याओं का चरण पूजन किया, सभी कन्याओं को प्रसाद कराया एवं दक्षिणा के साथ उपहार स्वरूप किट भी प्रदान की गई ।
मान्यता है कि कन्या का पूजन करने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, प्रत्येक सनातन परिवार में नवरात्रि के उपलक्ष में कन्या पूजन का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए, आज के समय में बच्चों को महिलाओं का आदर करने की सीख देनी चाहिए, प्रतिवर्ष नवरात्रि के दिनों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वृन्दावन के केसी घाट स्थित चरण आश्रम में हुए पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरली अग्रवाल, दीना पंडित, मदन गोपाल महाराज, शांति छाबरा, लक्षमण दास, पुनीत गुप्ता, सौम्य रंजन, मधुर चौधरी अशोक लाला, अंकित पंडित आदि मौजूद रहे ।