गोवर्धन की जमुनाधाम कॉलोनी में नही है बिजली कनेक्शन, भटक रहे लोग
गोवर्धन की जमुनाधाम कॉलोनी में नही है बिजली कनेक्शन, भटक रहे लोग
-कॉलोनाईजर तेजस अग्रवाल व बाँचे लाला द्वारा विकसित की गई है जमुनाधाम कॉलोनी
-कॉलोनीवासियों के मुताबिक सुविधाओं का झांसा देकर बेचे प्लॉट, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गोवर्धन (मथुरा) । बिजली कनेक्शन नही मिलने से दर्जनों परिवारों के घरों में अंधेरा छाया हुआ हैं. लोग विद्युत कनेक्शन कराने को जगह जगह भटकने को विवश हो रहे हैं. कॉलोनाइजर ने लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं का भरोसा देकर कॉलोनी बना दी और प्लॉट बेच दिये लेकिन धरातल पर कोई भी सुख सुविधा की व्यवस्था नही की गई है, बिजली के साथ ही मीठा पानी और सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से बांछित कॉलोनी के लोगों का आखिरकार गुस्सा फूट पड़ा, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एसडीएम से शिकायत करने पहुंच गये, दर्जनों महिला पुरुषों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया ।
सोमवार को गिरिराज जी की छोटी परिक्रमा मार्ग उद्धव कुंड के निकट जमुनाधाम कॉलोनी के दर्जनों महिला पुरुष उपजिलाधिकारी गोवर्धन से शिकायत करने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, उन्होंने कॉलोनाइजर के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की, कॉलोनी निवासी चेतन दास ने बताया कि कॉलोनाइजर तेजस अग्रवाल और बांचे लाला ने आमलोगों को सभी मूलभूत सुख सुविधा का भरोसा देकर कॉलोनी काट दी और लोगों को प्लॉट बेच दिये लेकिन कॉलोनी में कोई भी सुविधा विकसित नहीं की हैं, कॉलोनी में ना तो बिजली हैं, ना मीठा पानी, सड़क हैं, वहीं कॉलोनी में चहतों को सभी सुविधा दे रखी हैं ।
परिक्रमा मार्ग स्थित जमुनाधाम कॉलोनी में रहने वाले गोपाल बाबा ने बताया, कॉलोनाइजर तेजस और बांचे लाला द्वारा विकसित की गई इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं से वंचित आमलोग परेशान हैं, बिजली कनेक्शन नही होने से घरों में अंधेरा छाया रहता रहता हैं, बताया कि यहां के लोग इस संबंध में कॉलोनाइजर से कई बार मिल चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है, वहीं विद्युत विभाग द्वारा कॉलोनी का एस्टीमेट मांगा जा रहा है जिसमें लाखों का खर्चा होने से गरीब लोगों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं, इस दौरान चेतन दास, गोपाल दास, भीम सिंह, राम, जगदीश, दुर्गेश, सीमा देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ।